ETV Bharat / state

दिल्ली में डॉलर का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, एक लाख 40 हजार कैश के साथ 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:16 PM IST

दिल्ली पुलिस ने डॉलर का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गैंग के 3 ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ठगी के एक लाख 40 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं (3 arrested with cash) . पुलिस इनके चौथे साथी की तलाश कर रही है ताकि एक महिला के रुपये बरामद किए जा सकें. जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली में डॉलर का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
दिल्ली में डॉलर का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली की शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया (gang busted in Delhi)है जो अमेरिकी डॉलर का झांसा देकर ठगी किया करता था. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 3 बदमाशों गिरफ्तार कर एक लाख 40 हजार कैश बरामद किया है.

मिराज और गुड्डू के रूप में हुई पहचान :डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बवाना निवासी मिराज आलम, यूपी के गाजियाबाद निवासी गुड्डू और रफीक के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि शास्त्री पार्क थाने में "भारतीय मुद्रा के साथ डॉलर बदलने" के नाम पर धोखाधड़ी के बारे में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता पंजाब निवासी कामिनी ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत से उसे दिल्ली से एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आ रहे थे, जिसमें उसने खुद को अजय उर्फ राहुल बताया था. उसने उसे 3 लाख रुपये नकद के बदले 5 हजार अमेरिकी डॉलर देने का लालच दिया. उनकी बातों पर विश्वास करते हुए वह दिल्ली पहुंची और अजय उर्फ राहुल से संपर्क किया. उसे शास्त्री पार्क ब्रिज के नीचे पहुंचने को कहा गया.वहां पहुंचने पर अजय ने अपने दोस्त के साथ उसे 20 डॉलर का एक बंडल दिखाया.

3 लाख लेकर डॉलर की जगह थमाया साबुन का टिकिया : संतुष्ट होने पर, उसने सीपी से विभिन्न बैंक एटीएम से तीन लाख रुपये नकद निकाले और फिर से शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास दिए गए स्थान पर पहुंची, जहां उसने और अजय ने अपने दोस्त के साथ डॉलर की गांठ को भारतीय मुद्रा के साथ बदल दिया. बातचीत के तुरंत बाद अजय और उसका दोस्त मौके से फरार हो गए, जिससे संदेह पैदा हुआ. बंडल की जांच करने पर उसे पता चला कि एक वाशिंग सोप बार के चारों ओर लिपटे अखबारों के कुछ टुकड़े थे.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली पुलिस ने एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

कामिनी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. शास्त्री पार्क के एसएचओ की देखरेख में एसआई प्रवेश वत्स, एचसी रहीश कुमार, कॉन्स्ट चेतन और कॉन्स्ट रंजीत की टीम ने आसपास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन और विश्लेषण किया. स्थानीय खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए तकनीकी निगरानी के साथ-साथ मानव स्रोत को भी तैनात किया गया.

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, रुपये भी मिले : पुलिस टीम ने काफी प्रयास के बाद एक सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्ध व्यक्तियों पहचान की. इसके बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लोनी क्षेत्र से मिराज आलम और गुड्डू नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने दो और सहयोगियों के साथ अपराध को अंजाम दिया. उनकी निशानदेही पर उनके एक सहयोगी रफीक को भी पकड़ा गया.पुलिस रिमांड के दौरान मिराज और गुडू की निशानदेही पर 1लाख 25 हजार रुपये और रफीक की निशानदेही पर 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए. उनके चौथे सहयोगी को गिरफ्तार करने और नकदी की बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में बेटा और बेटी की हत्या की धमकी देकर 30 लाख की रंगदारी मांग रहा था डांस टीचर, साथी सहित गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.