ETV Bharat / state

सोनिया विहार में 'बच्चों आओ, मंत्र सुनाओ, गिफ्ट ले जाओ' कार्यक्रम

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 10:59 PM IST

दिल्ली के सोनिया विहार में 'बच्चों आओ, मंत्र सुनाओ, गिफ्ट ले जाओ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 500 से अधिक बच्चों व घरेलू महिलाओं को भक्ति गीत, मंत्र या देशभक्ति कहानी सुनाने पर गिफ्ट दिया गया.

r
r

नई दिल्ली: आंगनबाड़ी कमेटी के सदस्य भुवनेश सिंघल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सांस्कृतिक राष्ट्रवादी अभियान ‘बच्चों आओ, मंत्र सुनाओ, गिफ्ट ले जाओ’ का आयोजन सोनिया विहार में किया. इसमें क्षेत्र के बच्चों व महिलाओं को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से बच्चों की पसंद के फल व अन्य चीजें दी गई. करीब 500 से अधिक बच्चों व घरेलू महिलाओं को सामग्री दी गई. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पार्षद बृजेश सिंह व मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह रहे.

इस अवसर भुवनेश सिघल ने बताया कि आज आम आदमी की जिंदगी इतनी भागदौड़ भरी हो गई है कि आज का इंसान चाहकर भी अपने बच्चों को न तो मंदिर ले जा पा रहा है और न ही उनको धर्म की शिक्षा देने के लिए समय निकाल पा रहा है. जिसका परिणाम यह है कि आज देश के बच्चे अपने मूल संस्कारों और सेवा भाव से दूर होने लगे हैं और पाश्चात्य संस्कृति की ओर भागने लगे हैं. इसलिए हमने ये अभियान ‘बच्चों आओ, मंत्र सुनाओ, गिफ्ट ले जाओ’, को विगत कई वषों से चला रखा है. इस अभियान के तहत जो भी बच्चा अथवा महिला मंत्र, चौपाई, चालीसा, जिनवाणी, गुरुवाणी, आरती या प्रार्थना अथवा देश भक्ति का कोई गीत, सुनाता है तो उनको विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री देकर उनको प्रोत्साहित किया जाता है.

विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि भुवनेश सिंघल का ये अभियान मोदी जी के सपनों का भारत बनाने की ओर व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अलख जलाने की ओर एक उल्लेखनीय कदम है. वहीं, पार्षद बृजेष सिंह ने कहा कि भुवनेश सिंघल ने जिस प्रकार से इस अभियान को देशव्यापी अभियान बना दिया. उसकी गूंज देश के प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच चुकी है और वो जल्द इसको मन की बात कार्यक्रम में भी शामिल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.