ETV Bharat / state

INDIA गठबंधन की बैठक के बाद CM केजरीवाल बोले- बैठक अच्छी रही, अभियान जल्द शुरू होंगे

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 8:40 PM IST

INDIA alliance meeting: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक को मुख्यमंत्री अरविंद ने अच्छा बताया है. उन्होंने कहा कि बैठक अच्छी रही. जल्द अभियान शुरू करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन की मंगलवार को दिल्ली में चौथी बैठक हुई. बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक अच्छी रही. अब अभियान भी शुरू होंगे और सीट शेयरिंग भी होगी. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन से मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम कैंडिडेट के लिए समर्थन दिया है.

पटना मुंबई और बेंगलुरु के बाद विपक्षी एकता के इंडिया गठबंधन की मंगलवार को राजधानी दिल्ली में चौथी बैठक हुई. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने की रणनीति तैयार की गई. इस गठबंधन से कहां किस पार्टी को चुनाव लड़ना है. इन सबके साथ अन्य मुद्दों पर बात हुई. बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शामिल हुए.

  • #WATCH | On the INDIA Alliance meeting, Delhi CM Arvind Kejriwal says, "The meeting was good. The campaigning, seat sharing and everything will begin soon. No (convenor hasn't been selected) yet." pic.twitter.com/d5r0nlvB6K

    — ANI (@ANI) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक: प्रधानमंत्री पद के चेहरे पर फैसला चुनाव बाद, सीट बंटवारा जनवरी मध्य तक

बैठक से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमिलनाडु भवन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की थी. इससे पहले सोमवार रात शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर आकर मुलाकात की थी. अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी.

  • Attended the 4th meeting of Team INDIA in Delhi today.🇮🇳

    INDIA is not just a political alliance, but also a union of regional aspirations that embodies the true spirit of our nation. pic.twitter.com/hk5CHQAxVM

    — Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गठबंधन की आज चौथी बैठक में 28 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. खुशी की बात है कि सबने एक होकर यह फैसला किया कि आगे किस तरह से मिलकर काम करना है. सभी दलों ने 8-10 जनसभाएं करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने विपक्ष के 141 सांसदों को क्यों किया निलंबित, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.