ETV Bharat / state

कल से पंजाब दौरे पर जाएंगे AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, अमृतसर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का करेंगे उद्घाटन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 5:51 PM IST

Kejriwal three day visit to Punjab: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 13 सितंबर से तीन दिवसीय दौरे पर पंजाब जाएंगे. वहां वह स्कूल ऑफ एमिनेंस का उदघाटन करने के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पढ़ें, पूरा कार्यक्रम

d
d

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर पंजाब जाएंगे. 13 से 15 सितंबर तक के इस दौरे में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब की जनता से की गई कुछ बड़ी गारंटियों को भी पूरा करेंगे. इसमें शिक्षा की गारंटी के अंतर्गत अमृतसर में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे और पंजाब के उद्योगपतियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग कर समस्याओं का समाधान करेंगे.

इस दौरान केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की इंडस्ट्री को लेकर पॉलिसी संबंधित बड़ी घोषणा कर सकते हैं. अमृतसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 15 सितंबर को लुधियाना और मोहाली में टाउनहॉल मीटिंग के उपरांत वापस दिल्ली लौट आएंगे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान भी रहेंगे.

चुनाव में दी थी गारंटीः विधानसभा चुनाव के दौरान AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को ‘केजरीवाल की गारंटी’ दी थी. इसमें बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई गारंटी शामिल है. सीएम मान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार बनने के बाद से ही पंजाब की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करने पर तेजी से काम चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः चुनावी साल में मुफ्त की सुविधाओं पर बवाल, सोशल मीडिया पर मनोहर लाल और अरविंद केजरीवाल के बीच जंग

अब इस कड़ी में 13 सितंबर को सीएम भगवंत मान की उपस्थिति में केजरीवाल पंजाब के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए ‘‘शिक्षा की गारंटी’’ के अंतर्गत स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे. यह पंजाब में पहला स्कूल ऑफ एमिनेन्स होगा, जो अमृतसर में स्थापित किया गया है. आने वाले दिनों में 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस पूरे पंजाब में खुलेगा.

इसके बाद 14 सितंबर को उद्यमियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग करेंगे. मीटिंग अमृतसर और जालंधर में होगी. इसमें उद्यमियों की समस्याएं सुनी जाएंगी. पॉलिसी से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होगी. इसके बाद सीएम भगवंत भान इंडस्ट्री पॉलिसी से संबंधित कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. इसके अगले दिन 15 सितंबर को उद्यमियों के साथ लुधियाना और मोहाली दो टाउनहॉल मीटिंग होगी. इसमें भी उद्यमियों की समस्याएं सुनी जाएगी और पॉलिसी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में आप का चुनावी शंखनाद, केजरीवाल बोले- वन नेशन, 20 इलेक्शन की जरूरत, जनता को दिया गारंटी कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.