ETV Bharat / state

छोटे बच्चों की मस्ती की पाठशाला का वीडियो वायरल, दिल्ली डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 11:42 AM IST

दिल्ली के एक स्कूल के बच्चों का मस्ती भरा वीडियो वायरल (Children fun with school teacher) हो रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने इस वीडियो को जारी करते हुए लिखा कि एमसीडी चुनाव के बाद निगम के 1700 स्कूलों में पढ़ रहे सात लाख बच्चों की पढ़ाई भी इसी तरह के शानदार स्कूलों में होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में है. इस पर विराट फैसले लेकर दिल्ली सरकार प्रदूषण की स्थिति को कम करने के तमाम प्रयास कर रही है. इस बीच बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने प्राइमरी क्लासेस के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया. स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

इस बीच छोटे बच्चों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बच्चे (Children fun with school teacher) स्कूल टीचर के साथ मस्ती की पाठशाला में शिरकत कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी शेयर किया जा रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्चों से जुड़ी एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट की. जिसमें बच्चे फिल्मी गाने पर थिरक रहे हैं. इस वीडियो में छोटे छोटे बच्चे काफी अच्छे लग रहे हैं और बिना किसी चिंता के अपनी शिक्षिका के निर्देश पर मस्ती की पाठशाला का आनंद ले रहे हैं.

डिप्टी सीएम ने इस वीडियो को जारी करते हुए लिखा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में तो प्राइमरी शिक्षा का स्तर अब प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार हो गया है. इस एमसीडी चुनाव के बाद निगम के 1700 स्कूलों में पढ़ रहे सात लाख बच्चों की पढ़ाई भी इसी तरह के शानदार स्कूलों में होगी.

स्कूल टीचर के साथ मस्ती करते बच्चे

ये भी पढ़ें: बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयार किया 'निगम चुनाव दिल्ली' ऐप.


शिक्षा मंत्री ने कहा कि एमसीडी चुनाव की घोषणा हो गई है. दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है कि एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई जाए. इस एमसीडी चुनाव के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में एमसीडी के सभी स्कूलों में पढ़ रहे सात लाख बच्चों की पढ़ाई भी हम शानदार करने जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.