ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में दो झपटमार गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:52 PM IST

दिल्ली की जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

Two Snatcher arrested in Jahangirpuri
दो झपटमार रंगे हाथों गिरफ्तार

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपी इसी मोटरसाइकिल से झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. दोनों ही आरोपी जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले हैं और अपने आसपास के इलाकों में ही पिछले कई दिनों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर मौका ए वारदात से फरार हो रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.

दो झपटमार रंगे हाथों गिरफ्तार

पेट्रोलिंग के दौरान रंगे हाथों किया गिरफ्तार

दरअसल, 4 फरवरी को शाम के वक्त में नीरज और अक्षय नाम के कांस्टेबल जहांगीरपुरी के ब्लॉक के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि दो बदमाश बाइक पर भागने की कोशिश कर रहे हैं और एक महिला पीछे चिल्ला रही है. जिस पर दोनों कांस्टेबल ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दोनों को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- दक्षिण दिल्ली: दो नाबालिग वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद

पूछताछ में जुटी हुई पुलिस

दोनों आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी के ही रहने वाले हिमांशु और हेमंत के रूप में हुई है. ये दोनों ई ब्लॉक जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं और अपने आसपास के इलाकों से झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इन दोनों बदमाशों से लगातार पूछताछ में जुटी है. जिससे इनके द्वारा की गई और भी वारदातों का खुलासा किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.