ETV Bharat / state

Delhi Bus Service: बवाना को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली बस रूट की शुरुआत, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 10:16 PM IST

दिल्ली के बवाना विधानसभा में दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नए रूट की बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस बस रूट के शुरू होने से बवाना से रिठाला मेट्रो स्टेशन तक लोगों को आवाजाही में आसानी होगी.

990 सी रूट की बस
990 सी रूट की बस

990 सी रूट की बस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की बवाना विधानसभा और उसके आसपास के क्षेत्रों को रविवार को एक नई सौगात दिल्ली सरकार की तरफ से मिली है. जानकारी के अनुसार, बवाना से रिठाला मेट्रो स्टेशन के लिए एक नए बस रूट की शुरुआत की गई है. इस बस रूट का नंबर 990 C होगा. इस रूट पर आज दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर बस रूट की शुरुआत की.

बस रूट के शुरू होने से बवाना और आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों को फायदा होगा. साथ ही बवाना इंडस्ट्रियल एरिया को भी रिठाला मेट्रो स्टेशन से सीधी कनेक्टिविटी रूट के द्वारा मिलेगी. इस रूट से कई लाख जनता को सीधा फायदा होगा.

इन रूटों से होकर गुजरेगी बस: 990 सी रूट की बस बवाना से शुरू होगी और बवाना प्राइमरी स्कूल, अदिति कॉलेज, डीएसआईडीसी बवाना, सेक्टर-1, बवाना औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर-3, धाकेवाला, महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल, पूठखुर्द, पूठखुर्द, धर्मशाला, बरवाला, बरवाला पाठशाला, जैन कॉलोनी, प्रहलादपुर स्कूल, प्रहलादपुर गाँव, प्रहलादपुर क्रासिंग, प्रहलाद विहार, रोहिणी सेक्टर 25 दीप विहार, रोहिणी सेक्टर 24/25 कॉर्नर, रिठाला गांव क्रॉसिंग होते हुए रिठाला मेट्रो स्टेशन तक जाएगी.

बता दें कि दिल्ली देहात में बस सुविधाओं पर केजरीवाल सरकार का ध्यान जरूर गया है, जिसके तहत आज एक नए रूट की बस को शुरू किया गया है. हालांकि, अभी भी दिल्ली देहात में लोगों परिवहन सेवा के साथ और कई तरीके की सुविधाएं मिलनी चाहिए. जरूरत है कि यहां के लोगों पर दिल्ली सरकार ध्यान दें, क्योंकि दिल्ली देहात में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था और सड़कों की व्यवस्था काफी जर्जर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होंगी बसें, यूपी रोडवेज कर रहा गांवों का सर्वे
  2. Delhi to Leh Bus : 3 ड्राइवर और 2 कंडक्टर के साथ 30 घंटे में 6 राज्यों का सफर, दिल्ली की गर्मी भी हिमाचल की सर्दी भी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.