ETV Bharat / state

DUSU चुनाव: जीत के जश्न में गाड़ियों पर चढ़कर छात्रों ने तोड़े नियम, नहीं कटा एक का भी चालान

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:48 PM IST

नॉर्थ कैंपस में दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. किरोड़ीमल कॉलेज और रामजस कॉलेज के परिणाम सामने आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने जुलूस निकाला और सड़कों पर जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई.

जीत के जश्न में गाड़ियों पर चढ़कर छात्रों ने तोड़े नियम ETV BHARAT

नई दिल्ली: गुरूवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव हुए. छात्रसंघ पैनल के नतीजे शुक्रवार को आएंगे, लेकिन सभी अलग-अलग कॉलेजों के परिणाम सामने आ गए हैं. जीते हुए उम्मीदवारों ने जमकर जश्न मनाया है और जश्न में खुलकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं.

संवाददाता निरंजन मिश्रा की रिपोर्ट

नॉर्थ कैंपस में दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में से कई के परिणाम सामने आ चुके हैं. किरोड़ीमल कॉलेज और रामजस कॉलेज के परिणाम सामने आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों का जुलूस निकला और यह जुलूस कुछ ऐसा था, जिसने सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दी.

traffic rules violation After DUSU collages result in delhi
जीत के जश्न में गाड़ियों पर चढ़कर छात्रों ने तोड़े नियम

जीते हुए उम्मीदावों ने तोड़े नियम

जुलूस में एक साथ दर्जनभर गाड़ियां थीं, सभी की छतों पर न सिर्फ लड़के बैठे हुए थे, बल्कि डांस भी जारी था. सभी गाड़ियों के दरवाजे खुले थे और सभी के बोनट पर भी कोई न कोई सवार था. हैरानी की बात ये है कि छात्रों के जश्न पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही, वहीं ट्रैफिक पुलिस देख कर भी नजरें फेर रही थी और ये अपनी धुन में मस्ती में आगे बढ़े जा रहे थे.

traffic rules violation After DUSU collages result in delhi
राजधानी दिल्ली में कई जगह दिखी ऐसी तस्वीरें

बता दें, देश में मोटर व्हीकल एक्ट के नए प्रावधान लागू हो चुके हैं. दिल्ली में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कई लोगों को लाख-लाख रुपये के चालान भरने पड़े हैं. लेकिन इसके बावजूद राजधानी दिल्ली में ये नजारा बेफिक्री के साथ सामने आया. ऐसा लग रहा है कि इन लोगों को ना तो यातायात नियमों की चिंता है और ना ही अपनी जान का डर.

Intro:गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव हुए. छात्रसंघ पैनल का परिणाम शुक्रवार को आना है, लेकिन सभी अलग-अलग कॉलेजों के परिणाम सामने आ गए हैं और इसी के साथ सामने आईं ऐसी तस्वीरें, जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी हैं


Body:नई दिल्ली: नॉर्थ कैंपस में दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में से कई के परिणाम सामने आ चुके हैं. किरोड़ीमल कॉलेज और रामजस कॉलेज के परिणाम सामने आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों का जुलूस निकला और यह जुलूस कुछ ऐसा था, जिसने सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दी.

इस जुलूस में जो दिखा, वो यह था कि एक साथ दर्जनभर गाड़ियां थीं, सभी की छतों पर न सिर्फ लड़के बैठे हुए थे, बल्कि डांस भी जारी था. सभी गाड़ियों के दरवाजे खुले थे और सभी के बोनट पर भी कोई न कोई सवार था. पुलिस सामने मूकदर्शक बनी रही, वहीं ट्रैफिक पुलिस देख कर भी नजरें फेर रही थी और ये अपनी धुन में मस्ती में आगे बढ़े जा रहे थे.


Conclusion:गौरतलब है देश में मोटर व्हीकल एक्ट के नए प्रावधान लागू हो चुके हैं. दिल्ली में भी इसका असर आए दिन देखने को मिल रहा है कई लोगों को लाख-लाख रुपए के चालान भरने पड़े, लेकिन इसके बावजूद राजधानी दिल्ली में यह नजारा आज बेफिक्री के साथ सामने आया. इन्हें न यातायात नियमों की चिंता है और ना ही अपनी जान का डर.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.