ETV Bharat / state

दिल्ली: शाहजहांपुर से आये मजदूरों को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत

author img

By

Published : May 10, 2023, 8:48 PM IST

राजधानी दिल्ली के मुकरबा चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने अस्पताल में पोस्टमार्टम विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों पर शव देने के लिए पैसे मांगने के आरोप लगाए.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

मृतक के परिजन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. मामला उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके का है, जहां पर शाहजहांपुर से 11 लोग दिल्ली आए हुए थे. इनमें से 3 लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मारी और उनको रौंदता हुआ आगे निकल गया. हादसे में बाल-बाल बचे अमरपाल ने बताया कि वह बेगमपुर के जैन नगर में रहने वाले ठेकेदार चंद्रप्रकाश के पास सीवर पाइप लाइन बिछाने का काम करते हैं.

वह अन्य 10 लोगों के साथ शाहजहांपुर के तिलहर से सोमवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और सुबह मकरबा चौक पहुंचे. बेगमपुर जाने के लिए सभी लूप से नीचे चल रहे थे, तभी कश्मीरी गेट की ओर से एक ट्रक आया, जिसने उनमें से तीन साथियों को कुचल कर मौके से फरार हो गया. अमरपाल थोड़ा पीछे चल रहा था, इसलिए वह बच गया. आनन-फानन में राहगीरों ने उन तीनों घायलों को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: डिफेंस कॉलोनी में बेसमेंट की खुदाई में दबे तीन मजदूर, एक की मौत

मृतकों की पहचान शाहजहांपुर निवासी उषम, कमलेश और प्रमोद के तौर पर हुई है. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का आरोप है कि बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों ने शव देने के लिए उनसे पैसों की मांग की. इस बात की शिकायत पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को भी लिखित तौर पर दी है. फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.

इसे भी पढ़ें: People Strike: तुगलकाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई से प्रभावित लोग भूख हड़ताल पर बैठे, कहा- हमें दिया जाए घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.