ETV Bharat / state

आदर्श नगर इलाके में कार का शीशा तोड़कर चोरों ने बैग में रखे 50 हजार रुपयों पर हाथ साफ किए

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 7:36 PM IST

दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में कार का शीशा तोड़कर चोर बैग में रखे करीब 50 रुपये और कुछ दस्तावेज ले उड़े. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आदर्श नगर इलाके में कार का शीशा तोड़कर चोरी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इसकी एक बानगी आदर्श नगर थाना इलाके में देखने को मिली, जहां दिन-दहाड़े व्यस्त सड़क पर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर बदमाश उसमें रखा हुआ बैग ले उडे़. बैग में तकरीबन 50 हजार रुपये तथा कुछ दस्तावेज रखे थे. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: कालकाजी इलाके में बुलेट चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

जानकारी के मुताबिक गगन तवर नाम का एक व्यक्ति आजादपुर मंडी के अपने एक मित्र से मिलने के लिए आया था. उसने अपनी गाड़ी आजादपुर मंडी के पास येस बैंक के सामने खड़ी की. बदमाशों ने बैंक के सामने ही व्यस्त सड़क पर उनकी कार को निशाना बना लिया. शीशा तोड़कर अंदर रखे हुए पैसे और कुछ सामान चुरा लिए और मौके से फरार हो गए.

जब गगन वापस आए तो अपनी कार का शीशा टूटा हुआ पाया. कार के अंदर से बैग भी गायब था. उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि उनकी कार का शीशा तोड़कर चोरी की गई है. उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.


दिनदहाड़े आदर्श नगर थाना इलाके में आजादपुर मंडी के पास हुई चोरी की इस वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े होते हैं. ऐसे में अगर मेन रोड पर दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होती है तो दूर-दराज के इलाके में चोरों के आतंक का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. बहरहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: कालकाजी इलाके में घर में खुलेआम चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.