ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में दो गुटों में झगड़ा फिर हुई पत्थरबाजी

author img

By

Published : May 7, 2022, 12:03 PM IST

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक बार फिर पथराव हुआ है. दो गुटों में पहले तो झगड़ा हुई फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई. पार्क का गेट बंद करने को लेकर विवाद शुरू हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थित को काबू में किया.

JAHANGIRPURI PATHRAV
जहांगीरपुरी में दो गुटों में झगड़ा फिर हुई पत्थरबाजी

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक बार फिर दो गुटों में पथराव की घटना हुई है. जहांगीरपुरी डी ब्लॉक का पार्क नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. पार्क का गेट बंद करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और बात पथराव तक पहुंच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया.

जहांगीरपुरी इलाके के डी ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर आए दिन नशेड़ियों का बोलबाला रहता है. लोग पार्क में बैठकर नशा करते हैं, इसी पार्क में मंदिर भी बना हुआ है, जिसका इलाके के लोग कई बार विरोध कर चुके हैं, लेकिन अक्सर दोनों पक्षों में इस विरोध के चलते खींचतान बनी रहती है. शुक्रवार देर रात एक बार फिर से लोग बैठकर पार्ट में नशा कर रहे थे, जिसका इलाके के लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने झगड़ करना शुरू कर दिया और पथराव करने लगे. पथवार में दो-तीन लोगों को हल्की चोट भी आई है. घटना की सूचना तुरंत जहांगीरपुरी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए इलाके में शांति व्यवस्था बहाल की.

जहांगीरपुरी में दो गुटों में झगड़ा फिर हुई पत्थरबाजी

वहीं पुलिस के अनुसार जहांगीरपुरी डी ब्लॉक में करीब 8:15 बजे पथराव होने की जानकारी मिली. जहांगीरपुरी डी ब्लॉक में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को दी और बताया कि इलाके के रहने वाले दूसरे पक्ष के दो लोग शराब पी रहे थे. जिनका इलाके के लोगों ने विरोध किया, आरोपी हाथ में पत्थर लेकर आए और लोगों पर पथराव कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस पथराव में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी को चोट आई है.

जहांगीरपुरी इलाके के सीडी ब्लॉक में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने के दौरान दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया और एक बार फिर पुलिस ने दोबारा से इस घटना पर काबू पाने में सफलता हासिल की है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.