ETV Bharat / state

बुराड़ी में Bjp सांसद तेजस्वी सूर्या के रोड शो पर पत्थर से हमला, बाल-बाल बचे

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 10:08 PM IST

बुराड़ी इलाके में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के रोड शो में किसी ने पत्थर फेंक (Stones pelted on BJP MP Tejashwi Surya road show) दिया. इसमें वह बाल-बाल बच गए. पूर्व पार्षद के पैर में चोट आई है. भाजपा प्रत्याशी रेखा रावत की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी गई और पुलिस जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/30-November-2022/dl-nwd-01-buraristory-viss-dl10003_30112022203308_3011f_1669820588_601.jpg
17076844

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद तेजस्वी सूर्या का रोड शो बुराड़ी से नत्थूपुरा तक करीब पांच किलोमीटर तक जाना था. जब रोड शो अमृत विहार इलाके में पहुंचा तो किसी ने काफिले पर पत्थर फेंक (Stones pelted on BJP MP Tejashwi Surya road show) दिया. इसमें सांसद तेजस्वी सूर्या बाल-बाल बच गए. भाजपा के लोगों का आरोप है कि पत्थर विपक्ष द्वारा जानबूझकर फेंका गया है, ताकि चुनाव में तनाव का माहौल बना रहे.

काफिले में बुराड़ी विधानसभा के भाजपा से पांचों प्रत्याशी और सांसद कार्यकर्ता थे. कमालपुर वार्ड के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजन त्रिपाठी ने बताया कि सांसद जब टेंपो से उतरकर अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी हमला हुआ. उन्हें एयरपोर्ट जाना था. शाम की फ्लाइट थी, तभी किसी ने पत्थर फेंक दिया. बड़ी घटना होने से बच गई. घटना में झरोदा वार्ड की भाजपा प्रत्याशी रेखा रावत की गाड़ी का शीशा टूट गया और कमालपुर वार्ड के पूर्व पार्षद कौस्तुबानन्द बलोदी के पैर में चोट भी आई है. घटना की सूचना बुराड़ी थाना पुलिस को दी गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है.

सांसद तेजस्वी सूर्या के रोड शो पर पत्थर से हमला

ये भी पढ़ेंः MCD Election: चुनाव प्रचार करने बुराड़ी इलाके में पहुंचे बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या

पुलिस रोड पर लगे सीसीटीवी के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है. दिल्ली में निगम चुनाव रविवार 4 दिसम्बर को होंगे और दो दिन बाद दिल्ली में चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. पहले से ही प्रत्याशी अपने इलाके में रोड शो के माध्यम से भव्य शक्ति प्रदर्शन कर वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. 4 दिसंबर रविवार को होने वाले मतदान के बाद 7 दिसंबर को मतगणना होगी और प्रत्याशियों के भविष्य का पिटारा खुलेगा.

सांसद तेजस्वी सूर्या के रोड शो पर पत्थर से हमला
सांसद तेजस्वी सूर्या के रोड शो पर पत्थर से हमला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.