ETV Bharat / state

खबर का असर : ठीक हई दिल्ली के मधु विहार रोड की पाईपलाईन

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 2:23 PM IST

दिल्ली के मधु विहार रोड की पाईपलाईन का निर्माण शुरू हो गया है. पानी के लीकेज की वजह से सड़क में बने गड्ढे में पानी भरने के कारण राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली के मधु विहार के रोड नम्बर 201 में काफी समय से दिल्ली जल बोर्ड के पाईपलाईन लीकेज हो रहा था. इसके कारण पानी बह कर बर्बाद हो रहा था. साथ ही सड़क पर भी पानी जमा हो रहा था. पानी के लीकेज की वजह से सड़क में बने गड्ढे में पानी भर रहा था. इसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों को आवागमन के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों की इस समस्या की आवाज बन कर ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से खबर को दिखाया, जिसका बड़ा असर हुआ और दिल्ली जल बोर्ड की टीम ने पाईपलाईन के लीकेज को दुरुस्त कर दिया.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जल बोर्ड के कर्मी यहां पहुंच कर पानी के पाईपलाईन की लीकेज को ठीक करने में लगे हुए हैं. बता दें कि रोड नम्बर 201 द्वारका के व्यस्ततम और मुख्य सड़कों में से एक है. ये सड़क आगे दिल्ली एयरपोर्ट और नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन और पीछे जनकपुरी इलाके तक जाती है. जहां काफी समय से यहां पर पाईपलाईन के लीकेज की समस्या बनी हुई थी, जिससे हर यहां पानी तो बर्बाद होता ही था, इसके साथ ही यहां पर जल भराव और कीचड़ की समस्या भी उत्पन्न हो जाती थी, जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

दिल्ली के मधु विहार रोड की पाईपलाईन का निर्माण

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर ऑटो वालों की क्या है सोच, पढ़ें पूरी खबर

गौरतलब है कि 18 नवंबर को ईटीवी भारत की टीम ने मधु विहार के लोगों की इस समस्या को उठाते हुए वहां की समस्या को दिखाया था. इसके बाद संबंधित विभागों के अधिकारी हरकत में आते हुए मधु विहार के रोड नम्बर 201 पहुंचे और पाईपलाईन की लीकेज को ठीक करने में लग गए. यहां के आरडब्लूए के प्रधान रणवीर सोलंकी ने ईटीवी भारत की टीम का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस खबर को दिखाने के बाद अब उनकी समस्या का समाधान हो रहा है. उन्होंने कहा कि ईटीवी हमेशा से ही दिल्ली देहात और द्वारका के लोगों की समस्या की आवाज बन कर उसे प्रमुखता से दिखाती है, जिससे उनके समस्याओं का जल्दी ही निराकरण हो जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.