ETV Bharat / state

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने छेड़ी बाल विवाह के खिलाफ मुहिम

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 8:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बुराड़ी विधानसभा के केशव नगर में बचपन बचाओ आंदोलन बुधवार से बाल विवाह के खिलाफ शुरू हो गया है. यह अभियान देश भर में लोगों को बचपन बचाओ आंदोलन के तहत किया जा रहा है. बुराड़ी इलाके के केशव नगर में रैली निकाल कर लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया. नोबेल प्राइज विजेता कैलाश सत्यार्थी के निरीक्षण में इस अभियान की शुरुआत हुई है.

नई दिल्ली: भारत लगातार आधुनिकरण कर रहा है और तरक्की के नए-नए आयाम को छू रहा है. लेकिन वहीं दूसरी और अभी भी भारत में कई जगह ऐसी है जहां बाल विवाह जैसा अभिशाप बच्चों के बचपन को खत्म कर रहा है. साथ ही यह देश को भी तरक्की के रास्ते में जाने में रुकावट पैदा करता है. इसी अभिशाप को भारत से पूरी तरीके से खत्म करने के लिए नोबेल प्राइज विजेता कैलाश सत्यार्थी ने एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहीम तहत पूरे भारत में लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. (Nobel prize winner Kailash Satyarthi launched a campaign against child marriage)

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी के केशव नगर में रैली निकालकर बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया. दरअसल छोटे-छोटे बच्चियों की कम उम्र में ही शादी कर दी जाती है. जो कि एक अभिशाप है. छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई अग्रसर करना चाहिए ना कि उनकी शादी कर उनके भविष्य को बिगड़ना चाहिए. इसी को देखते हुए नोबेल प्राइज विजेता कैलाश सत्यार्थी के निरीक्षण में एक अभियान की शुरुआत हुई. इसके तहत केशव नगर में भी लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ रैली निकाली. साथ ही साथ इलाके के लोगों को जागरूक भी किया.

केशव नगर में रैली निकाल कर लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया

ये भी पढ़ें: नेशनल फैमिली हेल्थ का सर्वे : जम्मू-कश्मीर में होता है सबसे कम बाल विवाह

बचपन बचाओ आंदोलन संस्था कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब कैलाश सत्यार्थी और उनकी पूरी टीम ने यह जिम्मा उठाया है कि बाल विवाह को भारत से जड़ से खत्म करना है. इस अभिशाप से सभी को मुक्त कराना है. जब तक पूरी तरीके से बाल विवाह भारत से खत्म नहीं हो जाता तब तक इस अभियान को खत्म नहीं किया जाएगा. बुराड़ी इलाके में भी इसी अभियान के तहत एक रैली निकाली गई और बाद में कैंडल जलाकर लोगों को जागरुक किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.