ETV Bharat / state

इंतजार खत्म : कल सुल्तानपुरी अंडरपास का मेयर शैली ओबेरॉय करेंगी उद्घाटन, 13 साल पहले शुरू हुआ था बनना

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2023, 7:34 PM IST

राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 2010 में अंडरपास बनने की शुरुआत हुई थी. उस वक्त लोगों ने राहत की सांस ली थी कि अब लंबी दूरी तय करने से छुटकारा मिलेगा और जाम से मुक्ति मिलेगी. अब 13 साल के लंबे इंतजार के बाद सुल्तानपुरी अंडरपास बनकर तैयार हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सुल्तानपुरी अंडरपास का शुभारंभ कल से.

नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी और आसपास के रहने वाले लोगों का 13 साल लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. 13 साल बाद सुल्तानपुरी अंडरपास का एसीडीम की मेयर शैली ओबेरॉय सोमवार को उद्घाटन करेंगी. 2010 में काम की शुरुआत हुई थी. कई अलग-अलग कारणों की वजह से काम रुक रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है.

पिछले 13 साल तक सुल्तानपुरी और आसपास के इलाके में रहने वाले लोग इंतजार करते रहे की यह अंडरपास का काम कब पूरा होगा. आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और अब अंडरपास पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन सोमवार को मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा किया जाएगा. इससे नांगलोई जाने वाले लोगों को खासतौर पर फायदा मिलेगा. अभी लोग पीरागढ़ी होते हुए नांगलोई की तरफ जाते हैं, लेकिन अब उन्हें कम से कम 7 से 8 किलोमीटर तक का लंबा सफर करने से छुटकारा मिलेगा.

इस अंडरपास का बन जाने से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. जाम में फंसकर लोगों का समय व्यर्थ हो रहा था. यह कहा जा सकता है कि इस अंडरपास का बनने का सीधा फायदा सुल्तानपुरी, नांगलोई, रोहिणी और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को मिल पाएगा. सुल्तानपुरी से नांगलोई को जोड़ने वाला इंटर पास महिलाएं और बुजुर्गों के लिए फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि जब इस अंडरपास का काम चल रहा था तो बुजुर्गों को ई-रिक्शा व अन्य वाहन से करीब एक किलोमीटर पहले उतरना पड़ता था. फिर पैदल नांगलोई की तरफ जाते थे. जिससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब इस अंडरपास के शुरू होने से कोई भी सवारी सीधे नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास तक पहुंचेगी और उन्हें पैदल चलने की बड़ी समस्या सभी छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें : सुल्तानपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, लोगों ने जाहिर की नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.