ETV Bharat / state

वजीरपुर जेजे कॉलोनी में देर रात दो गुटों में हुई जमकर पत्थरबाजी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 11:03 PM IST

दिल्ली के वजीरपुर जेजे कॉलोनी में रविवार की देर रात दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी की वजह से यहां के लोग काफी डर गए हैं. कई बार पुलिस को भी फोन लगाया, थाना अध्यक्ष को भी फोन लगाया लेकिन पिक नहीं हुआ. बाद में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

वजीरपुर जेजे कॉलोनी में देर रात दो गुटों में हुई जमकर पत्थरबाजी
वजीरपुर जेजे कॉलोनी में देर रात दो गुटों में हुई जमकर पत्थरबाजी

नई दिल्ली: रविवार को मतदान के बाद भारत नगर थाना क्षेत्र की वजीरपुर जे जे कॉलोनी में देर रात दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें करीब 50 से 60 लोग एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाथों में हथियार लिए इन गुंडों ने दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों पर तोड़फोड़ की.

दिल्ली में गुंडागर्दी की ये तस्वीरें भारत नगर थाना क्षेत्र के वज़ीरपुर जे जे कॉलोनी में दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद देर रात की है. भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी की और जमकर गालीगलोच के साथ एक दूसरे पर हमला किया. लोग इनके डर से अपने अपने घरों में कैद हो गए और किसी की हिम्मत नहीं हुई की कोई बहार झांक भी सके. इस बीच लोगों ने कई बार पुलिस को भी फ़ोन लगाया, थाना अध्यक्ष को भी फ़ोन लगाया लेकिन फ़ोन पिक नहीं हुआ. बीती रात इस दंगे से लोग अब तक दहशत में हैं.

उत्पाती भीड़ ने करीब दो दर्जन गाड़ियों पर भी जमकर तोड़फोड़ की और सुबह जब लोग उठे तो इन गाड़ियों की हालत देखकर और भी डर गए. इन लोगों का कहना है कि यह कोइ पहली वारदात नहीं है, बल्कि इस कॉलोनी में इस तरह की घटना बहुत आम बात है. लेकिन कल जो हुआ इससे लोग बेहद डरे हुए हैं और पुलिस से नाराज हैं. जिस जगह यह पत्थराव हुआ वहां एक घर में शादी है, इस शादी वाले घर के मेहमान भी इस डर से भाग गए और अब बरात वाले आने में डर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडाः GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 टीमों ने एक साथ 16 व्यापारियों के ठिकानों पर की छापेमारी

लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर यह दंगा हुआ क्यों? लोगों का कहना है कि इलाके में देर रात पार्कों में शराबी, नशेड़ियों और सट्टेबाजों का जमावड़ा रहता है. इलाके में बहार से भी लोग आतें हैं. इनके बीच आपस में झगडे होते हैं, जो गंभीर रूप ले लेते हैं.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.