ETV Bharat / state

MCD Election : अनुराग ठाकुर का आप पर हमला, कहा- केजरीवाल के तीन यार शराब, घोटाला और भ्रष्टाचार

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:26 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 7:41 AM IST

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports and Youth Affairs Minister Anurag Thakur) ने दिल्ली एमसीडी चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए सभाओं को संबोधित किया और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports and Youth Affairs Minister Anurag Thakur) ने दिल्ली एमसीडी चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वार्ड संख्या 217 दिलशाद कॉलोनी, 224 वेलकम कॉलोनी, 201 ललिता पार्क और 197 पटपड़गंज में सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान ठाकुर ने अरविन्द केजरीवाल सरकार पर तीखे प्रहार किये.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार अराजकता की पर्याय बन गई है. केजरीवाल सरकार के तीन यार हैं, दारु, घोटाले और भ्रष्टाचार. अरविंद केजरीवाल एमसीडी को लेकर मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. पिछले 7 सालों में अरविंद केजरीवाल ने झूठ की राजनीति का कभी ना भूलने वाला अध्याय लिखा है. दिल्ली की समझदार जनता इनके झूठे दावों और खोखले वादों के झाँसे में नहीं फँसने वाली है. आम आदमी पार्टी दावे तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी करती थी, लेकिन इनकी जमानत जब्त हो गई. उत्तर प्रदेश में तो 403 सीटों पर चुनाव में एक भी सीट पर जमानत नहीं बचा पाई. उत्तराखंड में खाता भी नहीं खुल सका. पंजाब में सरकार बनते ही स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफा देना पड़ा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं और मजे में मसाज का आनंद उठा रहे हैं. आप जनता की सेवा के बजाय सत्ता का आनंद ले रही है.'

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: CBI की चार्जशीट में नाम न आने पर मनीष सिसोदिया बोले- माफी मांगे PM मोदी


अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता तो कोर्ट में भी झूठ बोलते हैं. इन्होंने कहा कि जेल में खाने की समस्या है, लेकिन इनके खाने की प्लेट देखो तो शायद फाइव स्टार में भी ऐसी नहीं मिलती जैसी उनको जेल में मिली है. इनको मिनरल पानी और मसाज मिल रहे हैं. यह अरविंद केजरीवाल का मॉडल है कि जेल में भी फाइव स्टार सुविधाएं मिलती है. भ्रष्टाचार करो और अरविंद केजरीवाल उन सबको इमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं. मोहल्ला, अस्पताल मे अंदर कोई नहीं जाता है, वहां बाहर पशुओं की भरमार लगी है. कल्पना कीजिए अगर आप का शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में हो तो उसे कौन स्वीकार करेगा. इस बार फिर से जनता ने मन बना लिया है और हम एक बार फिर अपने अच्छे कार्यों के चलते, फिर से सत्ता में आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 26, 2022, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.