नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पथराव तो मानो आम बात हो गई है. ताजा मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के एमसीडी फ्लैटों से सामने आया है, जहां पर कुछ पैसे के लेनदेन को लेकर के कुछ लड़कों के बीच कहासुनी हुई थी. इसी में अचानक दो गुट बन गए और कुछ लड़कों ने एक लड़के को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद समर्थक आए और दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में वाहनों को नुससान हुआ है, जबकि एक से दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. मामले की गंभीरता का देखते हुए डीसीपी उषा रंगनानी पहुंचकर लोगों को समझाया और मामला शांत करवाया. पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जल्दी हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
जहांगीरपुरी और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रही पत्थरबाजी की मामले गंभीर विषय जरूर है क्योंकि मामूली सी बात और झगड़े में अलग-अलग गुट बनाकर पत्थरबाजी करने का यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है जिस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप