ETV Bharat / state

Husband Killed Wife : बेरोजगारी से परेशान शख्स ने हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या, बेटी ने किया खुलासा

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 7:38 AM IST

अमन विहार में बेरोजगारी से परेशान एक व्यक्ति ने झगड़े के दौरान अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी है. घायल महिला को उसके बेटे ने सीढ़ी से गिरकर चोट लगने की बात कहकर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

delhi crime news
पति ने की पत्नी की हत्या

नई दिल्ली : दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में एक महिला को जलाकर मौत के घाट उतारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब फिर से अमन विहार इलाके में एक पारिवारिक कलह के बाद पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी है. हैरत की बात यह है कि शुरूआत में पुलिस इस मामले को एक हादसा समझ रही थी, लेकिन बाद में मृतका की बेटी ने पुलिस को हकीकत बताकर अपने पिता माजिद को गिरफ्तार करवा दिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते शुक्रवार दोपहर दो बजकर 29 मिनट पर अमन विहार पुलिस को किरारी सुलेमान नगर की रहने वाली महिला को चोट लगी हालत में बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाने की सूचना मिली थी. महिला के सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस मौके पर पहुुंची. शुरूआती जानकारी में पता चला कि महिला अपने घर की सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई थी. महिला को उसके बेटे हामिद ने अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जेपीएन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : Firing in Bank: मॉडल टाउन इलाके के एचडीएफसी बैंक में युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की तो बताया गया कि महिला सीढ़ी से नीचे गिर गई और सिर में चोट लगी थी. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब सोमवार को पुलिस ने एक बार फिर पूछताछ की. उस वक्त महिला की बेटी सलमा जोकि दर्जी का काम करती है और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में मदद करती है. उसने बताया कि शुक्रवार को मां और पिता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. हाथापाई के बीच पिता ने मां के सिर पर घर में रखा हथौड़ा उठाकर मार दिया था. काफी ज्यादा खून बहने पर भाई ने मां को अस्पताल में भर्ती कराया था.

ये भी पढ़ें : CBI raid in punjab: FCI भ्रष्टाचार केस में सीबीआई ने पंजाब में 30 स्थानों पर की छापेमारी

जानकारी के अनुसार, महिला का पति कारपेंटर का काम करता हैं, लेकिन पिछले एक साल से बेरोजगार हैं. इसलिए दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता रहता था. मृतक महिला की बेटी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी माजिद को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Feb 22, 2023, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.