ETV Bharat / state

डेंगू मरीजों के लिए निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 8:42 PM IST

रविवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में सेफ लाइफ सेफ ड्राइव मुहिम चलाई गई. साथ ही समाजसेवियों द्वारा डेंगू पेशेंट के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. डेंगू पेशेंट के लिए ब्लड और प्लेटलेट्स देने वाले लोगों को निशुल्क हेलमेट देकर सेफ लाइफ सेफ ड्राइव अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया.

ROHINI BLOOD CAMP
दिल्ली में डेंगू के मामले

नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 में साहिल मेमोरियल सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश हरजीत सिंह जसपाल पहुंचे, जिन्होंने रक्तदान भी किया और साथ ही साथ लोगों को जागरूक भी किया.

इस कार्यक्रम के दौरान कानून एवं जागरूकता केंद्र भी लगाया गया, जहां लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह दी गई. कार्यक्रम के आयोजकों ने सेफ ड्राइव सेफ लाइफ नाम से एक अभियान चलाया, जिसमें जो भी व्यक्ति डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए रक्त या फिर प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, उन्हें सोसाइटी की तरफ से निशुल्क हेलमेट दिया गया.

निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन

ये भी पढ़ें : दिल्ली के MCD अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 185 बेड आरक्षित

सोसाइटी की तरफ से यह रक्तदान शिविर रोहिणी इलाके में लगाया गया और पूरी दिल्ली में जहां पर भी मरीजों को खून की जरूरत होती है वह उन्हें निशुल्क रक्त मुहैया कराते हैं. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बच सके. बता दें कि लगातार बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए साहिल मेमोरियल सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया. क्योंकि डेंगू के मरीजों को खून और प्लाज्मा दोनों की ही जरूरत होती है. यही वजह रही कि रक्तदान शिविर लगाकर उन लोगों की सहायता करने की कोशिश की गई.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वामी दयानंद अस्पताल में बनाया गया अलग वार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.