ETV Bharat / state

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी आग

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 5:20 PM IST

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग गई. फैक्ट्री के अंदर केमिकल होने की वजह से कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में लिया. दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग को बुझाने की कवायद में जुटी हैं.

Fire in Narela Industrial Area
नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में आग

नई दिल्ली: नरेला इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में आज दोपहर से अचानक आग लग गई. आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी और आग लगते ही मजदूर समय से बाहर निकल आए वरना बाद हादसा हो सकता था.

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में आग

साथ ही फैक्ट्री के अंदर रखा प्लास्टिक दाना और केमिकल को भी बाहर निकाला जा रहा है. ताकि आग विकराल रूप न लेले. जिस तरीके से फैक्ट्री में आग लगी हुई है उससे आसपास की फैक्ट्रियों को भी खतरा बना हुआ है.

10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौजूद

आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची है. साथ ही पुलिस टीम और कैट्स एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. आग के अंदर किसी के फंसे होने की कोई जानकारी नहीं है, दमकल कर्मी और पुलिस टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

आग पर काबू पाने के बाद ही यह साफ हो पाएगा की फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी है. साथ कि दूसरी फैक्टरियों को भी खतरा है. जरूरत है कि फैक्ट्री में आग पर काबू पाने के लिए सुरक्षा उपकरण भी लगे हो जिससे तुरंत आग पर काबू पाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.