दिल्ली सरकार के दावों की खुली पोल, शाहबाद डेयरी में लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, टैंकरों पर निर्भर

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 2:37 PM IST

शाहबाद डेयरी में पेयजल संकट

मुफ्त पानी देने का वादा करने वाली दिल्ली सरकार की पोल खुल चुकी है. नॉर्थ दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. मजबूर लोग टैंकरों से पीने का पानी मंगवा कर पी रहे हैं. Drinking water crisis in Shahbad Dairy Delhi

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में अभी भी पानी के टैंकरों पर निर्भर है. स्थानीय लोग शाहबाद डेयरी के जेजे कॉलोनी में कई गलियों में अभी भी नहीं है. जल बोर्ड के पानी की पाइप लाइन जहां बिजली की सुविधा है. वहां भी पाइप लाइन नहीं आता. रोज पानी का टैंकर बुक करने के बावजूद भी हफ्ते में एक बार ही आता है जल बोर्ड का पीने के पानी का टैंकर. Drinking water crisis in Shahbad Dairy Delhi

आपको बता दें की ये तस्वीरे राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके की हैं जो सरकार के तमाम दावों की पोल खोलने के लिए काफी हैं. इलाके के लोग अभी भी पीने पानी के टैंकरों पर ही निर्भर है. एक तरफ तो लोग दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण परेशान है बारिश ना होने के कारण अत्यधिक गर्मी पढ़ रही है जो कि लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है कहा जाता है कि जल ही जीवन है, लेकिन शाहाबाद डेयरी इलाके के जेजे कॉलोनी में स्थानीय लोग पीने के पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है. वहां इलाके के लोग आज भी टैंकरों पर ही निर्भर है.

शाहबाद डेयरी में पेयजल संकट

जेजे कॉलोनी की कई गलियों में अभी भी जल बोर्ड के पानी की पाइप लाइन तक नहीं बिछी है और जहां बिछी है वहां पर भी पानी नहीं आता है, जिसके कारण लोगों को मजबूरन पानी के टैंकरों का सहारा लेना पड़ता है. पर रोज पानी का टैंकर बुक करने के बाद भी इलाके में पानी के टैंकर हफ्ते में एक बार आता हैं, जिसके कारण लोगों को गैलनों में हफ्ते तक पानी को स्टोर करके रखना पड़ता हैं और उसी पानी को मजबूरन खुद मां अपने बच्चों को पिलाती हैं जिस कारण स्थानीय लोगों कई तरह की बीमारियों का डर सताने लगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.