ETV Bharat / state

पुलिस ने ढूंढ़ निकाला भाजपा नेता का मोबाइल, चांदनी चौक में हुई थी छिनैती

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Mar 15, 2022, 10:38 AM IST

दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर भाजपा नेता विजय गोयल का छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है. CCTV फुटेज से पुलिस ने छिनैत को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया.

cctv of vijay goyal mobile snatch
cctv of vijay goyal mobile snatch

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर भाजपा नेता विजय गोयल का छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है. उत्तरी जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने चांदनी चौक इलाके में भाजपा नेता विजय गोयल के स्नैच किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. मोबाइल की छिनैती सोमवार को चांदनी चौक में हुई थी. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे आरोपी की पहचान की गई.

जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6:45 बजे भाजपा नेता विजय गोयल अर्टिगा कार से जामा मस्जिद इलाके में आ रहे थे. उसी दौरान सड़क पर जा रहे एक शख्स उनका सैमसंग गैलेक्सी-9 फोन छीनकर भाग गया, जिसने नीली कमीज पहनी हुई थी और सिर पर सफेद कैप भी लगा रखी थी. घटना की सूचना विजय गोयल के पीएसओ ASI सतवीर ने PCR कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी.

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साजन (22 साल) है, जो दरियागंज इलाके का रहने वाला है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साजन (22 साल) है, जो दरियागंज इलाके का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता विजय गोयल का फोन स्नैच, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस टीम ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाले. CCTV से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साजन (22 साल) है, जो दरियागंज इलाके का रहने वाला है. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने सोमवार को बताया कि भाजपा नेता विजय गोयल दरियागंज से लाल किला सुभाष मार्ग की ओर से आ रहे थे. उसी समय शाम करीब 6:45 बजे अर्टिगा कार जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 4 के पास पहुंची. एक नीली शर्ट पहने हुए एक लड़का आया और विजय गोयल के हाथ से सैमसंग गैलेक्सी 9 फोन छीन कर भाग गया.

Last Updated : Mar 15, 2022, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.