ETV Bharat / state

बाबू जगजीवन राम अस्पताल में बन रहे 900 बेड के कोविड अस्पताल का सत्येंद्र जैन ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:26 AM IST

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया दौरा
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया दौरास्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया दौरा

जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल (Babu Jagjivan Ram Hospital) में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने अस्पताल में चल रही कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने की तैयारियों का जायज़ा लिया.

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल (Babu Jagjivan Ram Hospital) में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने अस्पताल में चल रही कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने की तैयारियों का जायज़ा लिया. दिल्ली सरकार (Delhi Gov) के अस्पताल बाबू जगजीवन राम में 900 बेड का इंतजाम किया जा रहा है. अस्पताल को 900 बेड का बनाए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन निरीक्षण करने पहुंचे थे. साथ ही स्थानीय निगम पार्षद (Municipal Councilor) अजय शर्मा और पार्टी कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे.

सत्येंद्र जैन ने किया बाबू जगजीवन राम अस्पताल का निरीक्षण

ये भी पढ़ें- पात्रा के आरोप पर बोले सिसोदिया- केजरीवाल को गाली नहीं, देश को वैक्सीन दे केंद्र



बाबू जगजीवन राम अस्पताल में होंगे 900 बेड
दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल (Babu Jagjivan Ram Hospital) में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने दौरा किया. बाबू जगजीवन अस्पताल को 900 बेड का अस्पताल (900 bed hospital) बनाया जाएगा. इसी संबंध में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बाबू जगजीवन अस्पताल में पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से बातचीत भी की. उनके साथ निगम पार्षद अजय शर्मा और आप कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- वैक्सीन को लेकर संबित पात्रा और मनीष सिसोदिया में वार-पलटवार

कोरोना से निपटने की तैयारियां जारी

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में करोना की रफ्तार भले ही धीमी हो गई है लेकिन अभी भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार अस्पतालों में बेड की दिक्कतों का सामना दिल्ली की जनता को करना पड़ा था उसको देखते हुए बाबू जगजीवन राम अस्पताल को 900 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. जिससे अगर करोना कि तीसरी लहर आती है तो उसके लिए पहले से ही तैयार यहां की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.