ETV Bharat / state

Delhi Murder: सराय रोहिल्ला इलाके में युवक का मिला शव, डंडों से पीट-पीटकर हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 9:45 AM IST

उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला इलाके में एक युवक का शव मिला है. पुलिस को आशंका है कि युवक की डंडों से पीट पीटकर हत्या की गई है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मामले में आगे की जांच जारी है.

सराय रोहिल्ला इलाके में युवक का मिला शव
सराय रोहिल्ला इलाके में युवक का मिला शव

नई दिल्ली: उत्तरी जिले में वजीराबाद में हुई युवक की हत्या के बाद अब सराय रोहिल्ला थाना इलाके में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था. घटना की सूचना राहगीर द्वारा सराय थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले में आगे की पड़ताल कर रही है.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मंगलवार को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि कचरा पार्क फेस-2 शहजादा बाग में एक लड़के का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ है, जिसकी उम्र करीब 20 से 25 साल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शहजादा बाग के अंदर काफी देर तक तलाश करने के बाद पार्क में कंटीली झाड़ियों के बीच युवक का शव पड़ा हुआ मिला. मृतक ने लाल रंग की टीशर्ट और नीले रंग का जीन्स पहना हुआ था.

पुलिस ने कहा कि मृतक के शरीर और चहरे पर चोट के कई निशान भी मिले हैं. मामले की पड़ताल के लिए क्राइम टीम को भी बुलाया गया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के हाथ पर 3 स्टार और इंग्लिश में RR टैटू गुदा हुआ है. पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए मृतक से संबंधित जिले के अलग-अलग थानों में भी गुमशुदगी की पड़ताल की है. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: Young Man Stabbed To Death: पांडव नगर में मामूली झगड़े में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी ने बताया कि हो सकता है कि युवक की हत्या लूटपाट का विरोध करने या किसी शक के चलते की गई है. आरोपियों ने शव की पहचान मिटाने की कोशिश भी की है. वहीं पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इस वारदात को इलाके में अंजाम दिया गया है या शव को बाहर से लाकर पार्क में फेंका गया है. फिलहाल सभी जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें: ढाई हजार रुपये के लिए चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.