ETV Bharat / state

दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में चाकूबाजी का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2023, 9:04 PM IST

आदर्श नगर इलाके में चाकूबाजी
आदर्श नगर इलाके में चाकूबाजी

Delhi stabbing incident: राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. आदर्श नगर के महात्मा गांधी रोड पर दो लड़कों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला किया.

आदर्श नगर इलाके में चाकूबाजी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्कूल के छात्र पर दो लड़कों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने छात्र पर चाकू से हमला किया. साथ ही लात घुसे से भी जमकर मारपीट की. मामला आदर्श नगर थाना इलाके के महात्मा गांधी रोड का है. जानकारी के अनुसार, किसी विवाद को लेकर जहांगीरपुरी के रहने वाले दो लड़कों ने युवक पर हमला किया है.

दरअसल, जहांगीरपुरी के रहने वाले लड़कों ने पहले युवक का पीछा किया. उसके बाद महात्मा गांधी मार्ग पर ही रोक कर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दूसरा व्यक्ति जब मौके पर आया तो उसके संग चाकूबाजी भी की. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है, किस तरीके से पीछे से भाग कर आते हुए युवक को दो लड़कों ने पहले रोका और फिर मारपीट करने के बाद चाकू से हमला किया. इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोग खड़े थे. स्कूल के छात्र-छात्राएं, आवाजाही करने वाले लोग केवल मूकदर्शक बनकर पूरी वारदात को देखते रहे.

आदर्श नगर इलाके में इस तरीके की वारदातों के बढ़ने के चलते स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. वहीं, इस मामले को लेकर आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट का कहना है कि जैसे ही उनके पास यह वीडियो आया उन्होंने तुरंत आदर्श नगर थाना को इस बात की सूचना दी. अभी तक इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ना ही मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें, हमला करने वाले दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है, यही वजह है कि उनके खिलाफ कोई सामने नहीं आ रहा है. फिलहाल, जरूरत है कि दिल्ली पुलिस समय रहते ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर उचित और सख्त कार्रवाई करें, जिससे लोगों के अंदर बना हुआ डर खत्म हो और ऐसी वारदातों पर भी अंकुश लगाया जा सके. फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.