ETV Bharat / state

सिविल लाइंस इलाके में बस ने युवक को कुचला, घटना के दो दिन बाद ड्राइवर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:29 PM IST

दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में 3 जून को बस ने एक युवक को कुचल दिया था. इससे जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बस से युवक को कुचले जाने का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में बस से युवक को कुचले जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 3 जून को शाम के वक्त शख्स को बस ने कुचला था. बस ड्राइवर युवक को कुचल कर बस समेत मौके से फरार हो गया था. पुलिस के सामने एक सीसीटीवी फुटेज आई, जिसके आधार पर पुलिस ने युवक के कुचलने के बाद फरार हुए बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया.

मृतक शख्स का नाम दानवीर सिंह है, जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और फूड डिलीवरी का काम करता है. दरअसल 3 जून को शाम के वक्त 27 साल का दानवीर सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान बस ने उसे कुचल दिया, जिसका दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना के बाद बस चालक मौके से बस समेत फरार हो गया. घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. मामले की पड़ताल करते पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 20 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और एक फुटेज के आधार पर आखिरकार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: Viral Video: नारियल पर नाले का पानी छिड़ककर बेच रहा था युवक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा

पूछताछ में गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि वह शनिवार सुबह के समय आईएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप से बस में डीजल लेकर आया था. इसके बाद वे रिंग रोड की ओर जा रहा था, तभी हादसा हुआ. आरोपी पिछले 3 साल से एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के बस चला रहा है और वह घटना वाले दिन देहरादून से सवारी लेकर आईएसबीटी आया था. आरोपी घटना के बाद वजीराबाद इलाके में पहुंचा, जहां से पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए घटना के बाद आरोपी को 5 जून सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर की पहचान फिरोज खान (40) के रूप में हुई है, जो कि एक कंपनी की बस चलाता है. फिलहाल पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में NCB ने किया बड़े रैकेट का पर्दाफाश, पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी LSD ड्रग खेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.