ETV Bharat / state

आदेश गुप्ता ने केजरीवाल को दी थी बहस की चुनौती, नहीं पहुंचने पर बोले- आप की खुली पोल

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 6:46 PM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (BJP Delhi State President Adesh Gupta) ने केजरीवाल को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जनता के सामने अपना जवाब दें, जिसका जवाब जनता हिसाब करेगी. जब आप की तरफ से कोई नहीं पहुंचा तो उन्होंने कहा कि इससे अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की पोल साफ तौर पर खुलकर सामने आती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली निगम चुनाव (Delhi Corporation Election) का घमासान अपने आखिरी दौर में ओपन चैलेंज और खुली बहस की चुनौतियों तक पहुंच गया है. भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (BJP Delhi State President Adesh Gupta) ने अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दी थी कि वो सुबह 10 बजे बुरारी क्षेत्र के झरोदा पुलिस चौकी के पास आएं. आदेश गुप्ता ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर केजरीवाल को चैलेंज किया था. आदेश गुप्ता तय समय पर पहुंचे और निगम द्वारा कराए गए काम की लंबी फेहरिस्त भी रखी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल या उनका कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा, क्योंकि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है.

आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को न्योता दिया कि वह जनता के बीच में खुली बहस करें और अपने काम बनाएं. वहीं पर भारतीय जनता पार्टी में क्या काम किए वह खुद बताएंगे और जनता के सामने ही फैसला होगा कि किसके काम सही और ज्यादा है. यह जनता ही यह तय करेगी कि वह किस का समर्थन करने वाली है?

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

ये भी पढ़ेंः MCD Election: दोबारा चुनाव लड़ने वाले 75 प्रत्याशियों की संपत्ति में 4437 फीसदी की बढ़ोतरी

इस चुनौती के बाद भी जब ना तो अरविंद केजरीवाल पहुंचे और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि तो इस पर आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर बैठी आम आदमी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया और उन्होंने कहा कि खुली चुनौती देने के बाद भी कोई जवाब देने नहीं आया. इससे अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की पोल साफ तौर पर खुलकर सामने आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.