ETV Bharat / state

भारत नगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 11:01 AM IST

जेजे कॉलोनी मछली मंडी के पास से भारत नगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक चाकू, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की है.

Bharat Nagar police station arrested two notorious auto lifters in Delhi
ऑटो लिफ्टर

नई दिल्ली: भारत नगर थाना पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक चाकू, एक बाइक और एक लूटी हुई स्कूटी बरामद की है. लगातार इलाके में हो रही पेट्रोलिंग और सूचना के आधार पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है. ऑटो लिफ्टर की पहचान असरूद्दीन और कासिफ के रूप में हुई है.

पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि इलाके में लगातार बढ़ते स्पीड क्राइम को रोकने के लिए जिले में अलग-अलग जगहों पर एक टीम गठित करके पुलिस काम कर रही थी. कई संदिग्ध जगहों पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई थी. इसी कड़ी में पुलिस को जानकारी मिली कि दो बदमाश अवैध हथियार के साथ बाइक पर घूम रहे हैं. दोनों स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.ये भी पढ़ें:-शरजील की चार्जशीट और दस्तावेजों को देने की मांग पर सुनवाई आजजानकारी के आधार पर पुलिस जेजे कॉलोनी मछली मंडी के पास पहुंची. जब पुलिस ने दोनों बदमाशों को देखा तो उन्हें रोकने का इशारा किया. लेकिन तभी बदमाश यू-टर्न ले कर के वहां से भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर बदमाशों को धर दबोचा. बदमाशों की पहचान असरूद्दीन और कासिफ के रूप में हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.