ETV Bharat / state

आप के तिमारपुर कोषाध्यक्ष मुकेश पाल ने छोड़ी पार्टी, सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 3:02 PM IST

आम आदमी पार्टी से पलायन शुरू हो गया है. आम आदमी पार्ट के तिमारपुर कोषाध्यक्ष मुकेश पाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये.

Mukesh Pal left AAP
मुकेश पाल ने छोड़ा आप

नई दिल्ली: नगर निगम चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में पार्टियां बदलने की हलचल भी शुरू हो गई है. तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष मुकेश पाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मुकेश पाल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर मुकेश पाल ने कहा कि तिमारपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी की नीतियां और दिलीप पांडेय का जनता के प्रति व्यवहार से नाराज होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़ा है. उनका कहना है कि नगर निगम में काफी भ्रष्टाचार है उस भ्रष्टाचार को वे कांग्रेस के साथ मिलकर हटाएंगे. मुकेश पाल का कहना है कि तिमारपुर में कांग्रेस का वैसे भी अच्छा आधार रहा है. कांग्रेस का काफी बड़ा वोट बैंक तिमारपुर विधानसभा में है. जिसको अब और भी मजबूत किया जाएगा.

मुकेश पाल ने छोड़ा आप

ये भी पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस ने जारी की 70 BLA की लिस्ट

नगर निगम चुनाव के नजदीक देखते हुए हर पार्टी में छोड़ने और पार्टी को ज्वाइन करने का सिलसिला भी तेजी से चल रहा है. अब तक जाकर लोग आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी का साथ भी लोगों ने छोड़ना शुरू किया और इसकी शुरुआत तिमारपुर विधानसभा से हुई. अब मुकेश पाल और सैकड़ों समर्थकों का आम आदमी छोड़कर कांग्रेस में आने का फायदा होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.