ETV Bharat / state

Noida Crime: नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 3:07 PM IST

नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली
नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली

नोएडा में हिमांशु नाम के एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि पीड़ित खुद की गोली चलने से घायल हुआ है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में 21 वर्षीय युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को गोली लग गई. अस्पताल से पुलिस को इस बात की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने पीड़ित से मिल कर जांच शुरू की. शुरुआती जांच में सामने आया कि घायल युवक ने खुद के अवैध असलहा से गोली चलाई है. जिससे वह घायल हुआ है. डीसीपी नोएडा का कहना है कि जिस असलहा से गोली चली है उस असलहे को भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ जारी है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

थाना सेक्टर 49 नोएडा पर न्यू हॉस्पिटल सेक्टर 50 से एक मेमो प्राप्त हुआ. डीसीपी ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस न्यू हॉस्पिटल जाकर पीड़ित हिमांशु से मिला. घटना से संबंधित जानकारी ली गई. हिमांशु ने बताया कि कुछ लोग घर के पास से ही उसका पीछा कर रहे थे. उन अपराधियों के पास पिस्टल था. वह जबरदस्ती कहीं ले जाकर पैसे देने के लिए कहा और खुद से गोली लगवा दी.

हिमांशु के बयानों को कई बार बदला गया, जो संदेहास्पद लगा. जिसकी जांच करने पर हिमांशु को हॉस्पिटल में एडमिट करने वाले उसके दोस्त विवेक से पूछताछ की गई. उसने बताया कि हिमांशु का फोन आया था. उसने कहा कि मुझे गोली लग गई है. जल्दी नीलगिरी स्कूल के पास केंद्रीय विहार गोल चक्कर के पास आओ. इस पर विवेक अपने साथ अपने दोस्त को लेकर मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचा और उसको ढूंढना शुरू किया. तभी उन्होंने देखा कि वह खुद ही दूर से मोटरसाइकिल धीरे-धीरे चलाता हुआ आ रहा है. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Conversion Case: गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण मामले में आरोपी के चैट हुए वायरल, ऐसे किया जाता था ब्रेनवॉश

डीसीपी का बयान: डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि थाना 49 पुलिस द्वारा जब मौके पर जाकर देखा गया. प्रथम दृष्टया ऐसी कोई घटना होना प्रतीत नहीं पाया गया. हिमांशु के फोन को चेक करने पर पाया गया कि वह अपने पास एक 32 एमएम का अवैध पिस्टल रखता था. जिसका फोटो भी उसके फोन में मौजूद था. उसी आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर वह पिस्टल भी बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Crime: LLB के छात्र की थाने में पिटाई, पेशाब पिलाने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.