तीसरे दिन भी कुश्ती खिलाड़ियों का धरना, पुनिया ने कहा- जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी, प्रदर्शन जारी रहेगा

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 3:29 PM IST

17533659

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष बृज भूषण चरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी स्टार कुश्ती खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन बदस्तूर जारी है. खिलाड़ियों की मांग है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को तुरंत प्रभाव से भंग किए जाने के साथ अध्यक्ष का इस्तीफा लिया जाए.

रेसलर बजरंग पुनिया ने प्रेस को संबोधित किया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन देश के स्टार कुश्ती खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी है. बीते दिन देर रात को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ लगभग 4 घंटे तक हुई लंबी बैठक के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इसके बाद अभी भी यह धरना जारी है. केंद्र ने समस्या के समाधान के लिए विशेष कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया है, जिसका खिलाड़ियों ने स्वागत किया है.

बजरंग पुनिया ने दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह स्पष्ट कर दिया कि जब तक खिलाड़ियों की सभी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग छोड़कर हक की लंबी लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हमारे पास पुख्ता सबूत मौजूद है, जिसको लेकर कार्रवाई होनी चाहिए. बृजभूषण शरण सिंह ने इंटरव्यू में खुद कहा है कि उनके खिलाफ सबूत मिला तो वह फांसी लगा लेंगे. वह अब फांसी लगाने की तैयारी करें. हमारे पास सबूत पूरे हैं.

एक चिट्ठी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा को भी लिखी गई है
एक चिट्ठी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा को भी लिखी गई है

उन्होंने कहा कि आने वाला साल खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साल है, क्योंकि ना सिर्फ ओलंपिक क्वालीफिकेशन राउंड होना है बल्कि एक्शन गेम्स भी होंगे. इसके बावजूद खिलाड़ी अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए आज सड़क पर बैठे हैं. बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी लड़ाई ना तो केंद्र सरकार से है और ना ही किसी राज्य सरकार से. हमारी लड़ाई सिर्फ फेडरेशन से हैं. पूरे मामले को लेकर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, दीपक पुनिया, रवि भैया के द्वारा एक चिट्ठी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा को भी लिखी गई है, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट को लेकर शिकायत की गई है.

बजरंग पुनिया ने कहा कि यह धरना कुश्ती खिलाड़ियों का है और हमें अपनी हक की लड़ाई कैसे लड़नी है, इसके बारे में हम जानते हैं. हमारे विरोध प्रदर्शन को किसी प्रकार का राजनीतिक या जाति रूप ना दिया जाए. यह धरना सिर्फ खिलाड़ियों का है. इसमें ना तो कोई राजनेता शामिल हैं और ना कोई बिजनेसमैन शामिल हैं. इसमें ना कोई अन्य व्यक्ति शामिल है. सिर्फ खिलाड़ियों का अपने हक के लिए प्रदर्शन है. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जल्द कानूनी रुख अख्तियार करते हुए खिलाड़ियों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इसको लेकर फिलहाल मंथन जारी है. जैसे ही खिलाड़ियों की सभी मांगें मान ली जाएंगी, उसी समय तुरंत प्रभाव से धरना खत्म कर दिया जाएगा. मांगे न माने जाने तक धरना जारी रहेगा.

बता दें, बीते तीन दिन से लगातार भारत के स्टार कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर देशभर में मामला गरमाया हुआ है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण के आरोप खिलाड़ियों द्वारा कथित तौर पर लगाए गए हैं. इसको लेकर खेल मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डबल्यूएफआई से 72 घंटे में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट को आज 3 बजे तक डब्ल्यूएफआई द्वारा सब्मिट किया जाएगा.

वहीं, देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, चंडीगढ़ से अपना महत्वपूर्ण दौरा छोड़कर दिल्ली के अपने आधिकारिक आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों के साथ लगभग 4 घंटे तक बैठक की. बैठक में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, रवि दहिया आदि से सभी समस्याओं को न सिर्फ सुना, बल्कि खिलाड़ियों की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान करने का आश्वासन भी दिया.

यह भी पढ़ें-wrestlers protest: खेल मंत्रालय ने WFI अध्यक्ष को इस्तीफा देने के लिए कहा!

इस दौरान उन्होंने एक कमेटी गठित करने का वादा भी किया, लेकिन खिलाड़ी केंद्रीय खेल मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन और वादों से पूरी तरह से असंतुष्ट दिखे और आज तीसरे दिन भी उनका धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री के द्वारा आज दोबारा खिलाड़ियों को बैठक के लिए बुलाया गया था, ताकि समस्या का समाधान निकाला जा सके. वहीं शाम 4 बजे रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के द्वारा पूरे मामले को लेकर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानी है.

यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन में पहलवानों को मिला गीता-बबीता का साथ, पढ़ें पूरा मामला

Last Updated :Jan 20, 2023, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.