ETV Bharat / state

Poster War: पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ छेड़ा पोस्टर वॉर, आपराधिक और खेल रिकॉर्ड्स की तुलना की

author img

By

Published : May 2, 2023, 2:38 PM IST

Wrestlers protest at at Jantar Mantar
Wrestlers protest at at Jantar Mantar

राजधानी में पहलवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में एक अब एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल इन लोगों ने बृजभूषण के आपराधिक रिकॉर्ड्स और अपने रिकॉर्ड्स के बीच तुलना की है.

पहलवानों का पोस्टर वॉर

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन लगातार दसवें दिन भी जारी है. मंगलवार को यहां पर पहलवानों की तरफ से नए पोस्टर लगाए गए, जो कि चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन पोस्टरों में एक तरफ बृजभूषण शरण सिंह के आपराधिक रिकॉर्ड, तो वहीं दूसरी तरफ पहलवानों के रिकॉर्ड को दिखाया गया है कि उन्होंने देश के लिए किन-किन चैंपियनशिप में मेडल जीते.

इन 3 पोस्टरों में से एक पर विनेश फोगाट और बृजभूषण शरण सिंह का नाम है तो दूसरे पोस्टर में बजरंग पूनिया और बृजभूषण शरण सिंह का नाम देखा जा सकता है. वहीं तीसरे पोस्टर में साक्षी मलिक और बृजभूषण शरण सिंह का नाम है. पोस्टर के माध्यम से यह तुलना की गई है कि एक तरफ बृजभूषण के आपराधिक रिकॉर्ड है और दूसरी तरफ देश के लिए पदक जीतने वाले पहलवानों के रिकॉर्ड हैं.

यह भी पढ़ें-BJP Protest : दिल्ली में सीएम आवास के बाहर बीजेपी का धरना दूसरे दिन भी जारी, रखी ये मांग

मंगलवार को दसवें दिन भी पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. उनकी यह भी मांग है कि वह अपने पद से इस्तीफा दें. बता दें कि अभी तक हर राजनीतिक दल की तरफ से पहलवानों को समर्थन मिल रहा है. साथ ही रोज नए-नए राजनीतिक दलों के द्वारा जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं जाता तब तक वे जंतर-मंतर से हटने नहीं हटेंगे. साथ ही उनका इस्तीफा लिया जाए तभी न्यायिक जांच संभव है.

यह भी पढ़ें-Gang War In Tihar Jail : जानिए कौन था गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और जेल के अंदर क्यों हुई उसकी हत्या ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.