ETV Bharat / state

मानसून ने दी दिल्ली में दस्तक, झमाझम बारिश का बच्चों ने लिया आनंद

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 7:09 PM IST

weather is pleasant due to heavy rain in the capital Delhi
झमाझम बारिश

राजधानी दिल्ली में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. यहां बुधवार को हुई झमाझम बारिश (Delhi Heavy rain) से मौसम (Delhi weather) सुहाना हो गया है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं बच्चों (children) ने भी बारिश का मजा लिया.

नई दिल्ली: राजधानी में मानसून ( Delhi Monsoon) के दस्तक के बाद एक बार फिर से मौसम (Delhi Weather) सुहाना हो गया और पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के कई इलाकों में बारिश (Delhi rains) हुई. सुबह तेज धूप भी थी, लेकिन अचानक 1 बजे के बाद मौसम में बदलाव देखा गया और देखते-देखते बारिश की शुरुआत हो गई.

इस बारिश के बाद दिल्ली वालों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली, क्योंकि पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे .इस बीच तेज धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था, लेकिन मौसम में आए इस बदलाव के कारण मौसम ( Delhi Weather) सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट आई.

मानसून ने दी दिल्ली में दस्तक
बारिश का आनंद लेते हुए दिखे लोग
दिल्ली (Delhi) में बुधवार दोपहर हुई बारिश ( Delhi Rains) में बच्चों ने मजा लिया. बारिश में लोग सड़कों पर निकले और बच्चे तो खासतौर से बारिश का आनंद लेते हुए दिखाई दिए. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर नहाते हुए इधर से उधर भाग रहे हैं. तपती गर्मी के मौसम में हुई बारिश ( Delhi Rains) में क्या बच्चे क्या बड़े सभी बारिश का आनंद ले रहे थे.


बच्चों ने बारिश का लुफ्त उठाया

झमाझम बारिश का बच्चों ने लिया आनंद

लोगों का कहना है कि बारिश (rain) होने से ठंडक हुई है. लगता है अब दिल्ली में मानसून की बारिश शुरू हो गई है. पिछले कई दिनों से मौसम विभाग द्वारा लगातार बताया जा रहा है कि दिल्ली में जल्दी मानसून (Monsoon) आने वाला है. भले यह मानसून की बारिश हो या नहीं, लेकिन बारिश के होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों और भीगते हुए नजर आए और छोटे-छोटे बच्चों ने भी जमकर बारिश का लुफ्त उठाया.

ये भी पढ़ें- Delhi Monsoon: नालों की सफाई न करने को लेकर AAP ने लगाया बीजेपी पर आरोप


लोगों ने जलभराव को लेकर निगम पर साधा निशाना

साथ ही बारिश होने से कई जगह सड़कों पर जलभराव की समस्या का भी सामना लोगों को करना पड़ा. इस पर लोगों ने दिल्ली नगर निगम को कोसते हुए कहा कि दिल्ली (Delhi) नगर निगम अपना काम ढंग से नहीं करती, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर जाता है.

ये भी पढ़ें-देखिए, कहां आबादी में झूम रहे मोर-मोरनी


इस मानसून होगी अच्छी बारिश

उम्मीद की जा रही है कि इस बार के मानसून में राजधानी में अच्छी खासी बारिश होगी, जिससे आने वाले दिनों में दिल्ली (Delhi) वालों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी, लेकिन इतना भी तय है कि अगर मानसून की अच्छी बारिश होती रही तो दिल्ली वालों को सड़कों पर जाम की समस्या से तो जूझना ही पड़ेगा साथ ही जलभराव से भी दो-चार होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश के बाद किराड़ी की स्थिति हुई बदतर, जगह-जगह हुआ जलभराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.