ETV Bharat / state

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 11:49 AM IST

Rain increased the problem in Delhi
दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई समस्या

राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है तो कई इलाकों में लोग ट्रैफिक कंजेशन की समस्या. देखिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में क्या हुआ है हाल.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे के अंतराल में दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का आंकड़ा 100 मिलीमीटर तक पहुंच गया है. वहीं दिल्ली के लिए आकलन माने जाने वाले सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में ये आंकड़ा 70 मिलीमीटर का है जोकि 2015 के बाद का रिकॉर्ड है. एक तरफ जहां बारिश से दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं इससे ट्रैफिक कंजेशन और जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है.

सोमवार सुबह दिल्ली के इलाकों में लोगों की सुबह तेज बारिश और ऑफिस के लिए जाते समय ट्रैफिक कंजेशन की समस्या के साथ हुई. सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर इलाके में लोग छाता और रेनकोट के सहारे जलभराव का सामना करते नजर आए तो पास के ही नारायणा इलाके में सड़क पर जलभराव से ट्रैफिक कंजेशन की समस्या है. मौसम विभाग ने बारिश के यूं ही जारी रहने की बात कही है.

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

बताया गया है कि 24 घंटे की बारिश के लिए 1958 के नाम अब तक का रिकॉर्ड दर्ज है जब 24 घंटे के अंतराल में यहां कुल 226.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी. दिल्ली के लोधी रोड पालम और आया नगर ऑब्जर्वेटरी में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है. एजेंसियों द्वारा जिन सेंसिटिव पॉइंट्स को मार्क किया गया था वहां कर्मचारी लगातार मशक्कत कर रहे हैं.

मिंटो ब्रिज, प्रहलादपुर पुल और जखीरा अंडरपास दिल्ली की तीन ऐसी जगह हैं जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है. तीनों जगहों पर दुरुस्त इंजताम कर लेने का दावा किया गया था. मौजूदा समय में दिल्ली के अन्य इलाकों से भी जलभराव की तस्वीरें आना शुरू हो गई हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले मौसम विभाग ने रविवार ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. देर शाम तक इलाकों में छिटपुट बारिश के चलते लोगों को मायूसी ही थी. हालांकि, देर रात शुरू हुई बारिश से राहत मिली है.

अक्षरधाम इलाके में मूसलाधार बारिश

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. राजधानी में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. वहीं अक्षरधाम इलाके में भी खूब बारिश हुई. हालांकि यहां जलभराव की कोई खबर सामने नहीं आई है.

अक्षरधाम इलाके में हुई मूसलाधार बारिश

वजीराबाद में सड़कें जलमग्न

तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के वजीराबाद इलाके में जलभराव के कारण लोगों को घर से निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बारिश के मौसम में हर साल ऐसे ही हालात बन जाते हैं. पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण सड़कें पानी में डूब गई हैं.

वजीराबाद इलाके में जलभराव की समस्या

दक्षिणी दिल्ली में भी हुई तेज बारिश

दिल्ली में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री से गिरकर 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री कम हुआ है. इस बारिश ने दिल्ली में पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इस बारिश के साथ ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली है. दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में लोग सुबह बारिश से बचते हुए अपने काम पर जाते नजर आए.

गोविंद पुरी इलाके में खूब हुई बारिश

छतरपुर में सड़कें हुईं जलमग्न

राजधानी में झमाझम बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गईं हैं. दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में मुख्य सड़क ने पानी ओवरफ्लो होने के कारण तालाब का रूप ले लिया है. इसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें होती हैं और हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है.

तालाब में तब्दील हुईं सड़कें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.