ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: बारिश से थम गई दिल्‍ली, वाटर लॉगिंग की समस्या, प्रशासनिक दावों की खुली पोल

author img

By

Published : May 1, 2023, 8:51 PM IST

दिल्ली- NCR के प्रशासनिक दावों की पोल महज कुछ घंटों की बरसात ने खोल कर रख दी. दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए. वहीं दिल्ली- NCR के दर्जनों जगहों पर ट्रैफिक जाम देखा गया है.

दिल्ली में बारिश के कारण वाटर लॉगिंग
दिल्ली में बारिश के कारण वाटर लॉगिंग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महज कुछ घंटों की बारिश ने सिविक एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश में दिल्ली के लोगों को जल भराव से जूझना पड़ रहा है. यमुनापार के ज्यादातर इलाकों में भी जल भराव हो गया है. वेलकम इलाके में जलभराव के साथ ही सीवर का पानी ने लोगों को दोहरी परेशानियों में डाल दिया हैं. सड़कों पर गंदा पानी जमा हैं. लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. दुर्गंद से भी लोग परेशान है. स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी सी बारिश में जलभराव हो जाता है. प्रशासन की तरफ से जल निकासी का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत
दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत

ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई: दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. दर्जनों जगहों पर ट्रैफिक जाम देखा गया है. कंट्रोल रूम को ट्रैफिक की समस्या से संबंधित 31 फोन कॉल आए. वहीं, जलजमाव की समस्या से संबंधित 3 फोन कॉल प्राप्त हुए. बारिश की वजह से झंडेवालान मंदिर, पश्चिम विहार, रोहिणी और साउथ दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी. वहीं, अरविंदो मार्क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया था. बारिश का सबसे ज्यादा असर ईस्ट, सेंट्रल और नई दिल्ली में भी देखने को मिला, जहां शाम को कई जगहों पर वाटर लॉगिंग की रिपोर्ट आई है.

दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई
दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यमुनापार, साउथ और नई दिल्ली में इन दिनों बड़े पैमाने पर कई तरह की कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी चल रही है. साथ ही सड़कों की हालत भी जर्जर है. ऐसे में जगह-जगह पानी भरने से लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत हो रही थी. दोपहर के समय उत्तरी दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के नीचे आनंद पर्वत रेड लाइट पर जलभराव हो गया. इसके चलते ट्रैफिक पुलिस को यह रास्ता बंद करना पड़ा और दूसरे रास्तों पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: कोर्ट ने ED की दो चार्जशीट पर लिया संज्ञान, सभी आरोपितों को 10 मई को पेश होने का आदेश

बारिश से दिल्ली की स्थिति बेहाल: लाजपत नगर, आईटीओ, लोधी रोड, लुटियंस दिल्ली तथा नोएडा में भारी बारिश दर्ज की गई. बारिश की वजह से कुछ इलाकों में जल भराव हो गया. जबकि नोएडा और दिल्ली के बीच आईटीओ तथा अन्य जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई. कई यात्रियों ने ट्विटर पर अपनी समस्याओं को शेयर किया. ऐसे में लोग काफी परेशान है. उनका कहना है कि यदि आज बारिश से राजधानी की यह स्थिति बन गई, तो आने वाले समय में स्थिति क्या होगी?.

ये भी पढ़ें: WFI Controversy : मुझे फांसी दे दो, लेकिन कुश्ती की गतिविधियां नहीं रुकनी चाहिए, जानें बृजभूषण ने ऐसा क्यों कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.