ETV Bharat / state

दिल्ली में गहरा सकता है जल संकट, छतरपुर जल बोर्ड पर प्राइवेट टैंकर संचालकों ने किया प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 8:51 PM IST

private tankers protested at Chhatarpur Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड नई कंपनियों को टैंकर का टेंडर देने जा रहा है. इसको लेकर छतरपुर जल बोर्ड के सामने टैंकर्स के प्राइवेट वेंडर्स ने बड़ी संख्या में दिल्ली सरकार और जल बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जल बोर्ड जल्द उनकी मांगों को माने नहीं तो उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

छतरपुर जल बोर्ड पर प्राइवेट टैंकर मालिकों का प्रदर्शन
छतरपुर जल बोर्ड पर प्राइवेट टैंकर मालिकों का प्रदर्शन

छतरपुर जल बोर्ड पर प्राइवेट टैंकर मालिकों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के बूस्टर स्टेशन छतरपुर जल बोर्ड पर प्राइवेट वेंडर्स ने प्रदर्शन किया है. छतरपुर के बूस्टर पंप पर दर्जनों टैंकर्स के प्राइवेट वेंडर्स ने दिल्ली सरकार और जल बोर्ड के खिलाफ नारे लगाए. इनका आरोप है कि बीते आठ-नौ महीनों से इनका पेमेंट नहीं हुआ है. साथ ही दिल्ली जल बोर्ड नई कंपनियों को टैंकर का टेंडर देने जा रही है, जिसके चलते इन्हें परेशान किया जा रहा है.

एक तरफ उनके पेमेंट को आठ नौ महीने से रोका गया है. वहीं, दूसरी तरफ पानी की सप्लाई के लिए इन्हें दूर दराज के इलाकों में भेजा जा रहा है. इसके कारण इनका प्रतिदिन नुकसान हो रहा है. लगातार सरकार और जल बोर्ड के कई अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है. इसलिए आखिर में जाकर इन प्राइवेट वेंडर ने हड़ताल कर दी.

छतरपुर के इस बूस्टर पॉइंट से दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई होती है, लेकिन हड़ताल के वजह से जिन इलाकों में सिर्फ टैंकर से ही पानी की सप्लाई होती है. वहां पानी की किल्लत शुरू हो गई है और आगे संकट गहरा सकता है. दूसरी तरफ इन प्राइवेट वेंडर का कहना है कि दिल्ली सरकार ने गर्मी के दिनों में इनसे निवेदन करके पानी की सप्लाई तो करवा लिया है, लेकिन पेमेंट आज भी बाकी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली जल बोर्ड केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है, इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए: मनोज तिवारी

इसके साथ ही जिस तरह से प्राइवेट कंपनियों के टैंकर को लाने की बात कही जा रही है. इससे आशंका है कि उनकी रोजी-रोटी छीनने वाली है. एक टैंकर पर वेंडर मलिक टैंकर का ड्राइवर और कंडक्टर इन तीन परिवारों की जिंदगी चलती है. बीते कई महीनों से पैसा नहीं मिलने के कारण इन सभी के घरों की माली हालत खराब है.

इसके साथ इनका आरोप यह भी है कि पानी की सप्लाई के लिए इन लोगों ने लाखों रुपए बैंक से लोन लेकर टैंकर खरीदा है और आज पैसे नहीं होने के कारण एक तरफ प्राइवेट वेंडर पाई पाई को मोहताज है तो वहीं दूसरी तरफ बैंकों के लोन की किस्त लगातार छूट रहा है.

वेंडरों का कहना है कि दिल्ली सरकार और जल बोर्ड इनकी मांगे मान ले वरना इनका हड़ताल अनिश्चित काल चलेगी. फिलहाल वेंडर के मुताबिक पूरी दिल्ली में लगभग 900 प्राइवेट वेंडर हड़ताल पर है और जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाएगा तब तक वो हड़ताल जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली जल बोर्ड के पिछले 15 साल के खातों की होगी CAG ऑडिट, भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल सरकार का फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.