ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल की कॉलोनी में भी नहीं आ रहा पीने योग्य पानी : वीरेंद्र सचदेवा

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 6:55 AM IST

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राजधानी में पानी की समस्या को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर क्षेत्र में आज पानी के लिए हा-हा कार है, पर मुख्यमंत्री राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राजधानी आज गंभीर जल संकट से जूझ रही है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में पानी की सप्लाई बेहद कम है. जो पानी नलों में आता है वह पीने योग्य नहीं होता. उन्होंने कहा है कि गत सप्ताह भाजपा ने दिल्ली में बोरिंग के गंदे पानी की सप्लाई जिसके कारण बीमारियां फैल रही है का मुद्दा उठाया था. दिल्ली सरकार ने आज तक उस पर कोई संज्ञान लेकर काम शुरू नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के साथ एक समीक्षा बैठक की थी. उसमें स्वयं स्वीकारा कि दिल्ली के कुछ इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, पर खेद जनक है कि भाजपा अनेक समाचार पत्रों द्वारा इस मुद्दे को उठाये जाने के काफी दिन बाद भी दिल्ली सरकार अभी सिर्फ जानकारी ही प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.

सचदेवा ने कहा है की दिल्ली की पानी की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस पॉश सिविल लाइन क्षेत्र में रहते हैं, वहां भी नल सूखे हैं. जो पानी आता है वह भी पीने योग्य नहीं है. मंत्री इमरान हुसैन अक्सर अपने क्षेत्र बल्लीमारान में पानी की कमी के कारण जनप्रदर्शनों का सामना करते हैं.

उन्होंने कहा है कि जल मंत्री सौरभ भारद्वाज के चुनाव क्षेत्र ग्रेटर कैलाश जो कि एक शहरी क्षेत्र है, वहां भी पानी की सप्लाई पूर्णतः बाधित है. नलों में पानी रात-बेरात आता है, वह भी गंदा और मात्र एक से ढेड़ घंटे के लिए. मंत्री गोपाल राय के बाबरपुर से लेकर कैलाश गहलोत के नजफगढ़ तक, दिल्ली के पूर्व से पश्चिम तक हर क्षेत्र में आज पानी के लिए हा-हा कार है, पर मुख्यमंत्री राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें : Water Crisis in Delhi: बलजीत नगर में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, केजरीवाल से नाराज दिखे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.