ग्रेटर नोएडा में टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, जबरन टोल वसूली का आरोप

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 3:46 PM IST

Etv Bharat

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के बील अकबरपुर स्थित टोल प्लाजा पर आसपास के गांव वालों ने हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई सालों से उनके लिए टोल फ्री था, मगर अब उनसे जबरन वसूली की जा रही है. इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने टोल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा.

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर स्थानीय लोगों ने टोल फ्री न होने पर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से आईडी के आधार पर स्थानीय लोगों से टोल टैक्स नहीं लिया जाता था, लेकिन अब टोल कर्मचारी आईडी के बाद भी लोगों को फ्री नहीं निकलने दे रहे. इस को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर स्थित टोल प्लाजा पर हंगामा किया.

दरअसल, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर बील अकबरपुर गांव में टोल प्लाजा बनाया गया है, जहां पर आसपास के गांवो के लोगों से आईडी के आधार पर टोल शुल्क नहीं लिया जाता. पिछले कई सालों से लोग आईडी दिखाकर ही टोल से बिना शुल्क दिए निकल जाते हैं, लेकिन अब टोल प्लाजा पर आनंदपुर गांव के ग्रामीणों से आईडी दिखाने के बाद भी जबरन टोल वसूला जा रहा है. इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार सुबह टोल प्लाजा पर पहुंचकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मांग की है कि उन्हें आईडी के आधार पर पहले की तरह ही बिना टोल दिए यहां से निकलने दिया जाए.

टोल प्लाजा पर हंगामे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को शांत कराया और प्लाजा मैनेजर से फोन पर वार्ता करा कर उन्हें आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्लाजा पर मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन दिया. टोल प्लाजा पर मौजूद शिफ्ट इंचार्ज ने बताया कि वह ग्रामीणों की मांग के ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा देंगे.

ये भी पढ़ें: NTPC दादरी में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक

टोल प्लाजा पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि वह आईडी के आधार पर ही बिना शुल्क यहां से निकलेंगे. जब टोल प्लाजा बनाया गया था और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था, तो आसपास के ग्रामीणों को टोल में छूट देने का आश्वासन दिया गया था. जिसके बाद जब से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे शुरू हुआ है तभी से ग्रामीणों को आईडी के आधार पर बिना टोल दिए ही यहां से निकाला जा रहा था. लेकिन अब ग्रामीणों से जबरन टोल वसूली की मांग की जा रही है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने टोल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा.

ये भी पढ़ें: पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, बंटी और बबली की तर्ज पर देते थे चोरी की घटना को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.