रेहड़ी-पटरी वालों को साधने में जुटी BJP, कहा- सभी वर्गों के कल्याण की है मंशा

author img

By

Published : Apr 30, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 7:25 PM IST

विजय गोयल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार है जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही है. हम दिल्ली के सभी वर्गों के लिए काम करने की मंशा लेकर आए हैं.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अलग-अलग वर्गों को साधने की कोशिश में जुटी है. मंगलवार को बीजेपी सांसद विजय गोयल ने दिल्ली के रेहड़ी-पटरी वालों का मुद्दा उठाया. विजय गोयल ने कहा कि राजधानी होने के बावजूद दिल्ली सरकार रेहड़ी-पटरी वालों के हित के लिए कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि टाउन वेंडिंग प्लान के तहत रेहड़ी पटरी वालों को निर्धारित जगह और लाइसेंस प्रदान करने की जो योजना थी, वो अदालत के आदेश के बाद भी 4 सालों से लटकी हुई है.

रेहड़ी पटरी वालों को साधने में जुटी बीजेपी

सभी वर्गों के लिए काम करने की मंशा
पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विजय गोयल ने कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार है जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही है. विजय गोयल ने कहा कि हम दिल्ली के सभी वर्गों के लिए काम करने की मंशा लेकर आए हैं.

उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों को बेहतर सुविधा देने के लिए पार्टी ने इस बार अपने संकल्प पत्र में इंश्योरेंस और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का वादा किया है. वहीं, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार टाउन वेंडिंग प्लान पर 4 साल से कुंडली मारकर बैठी हुई है.

Bjp leaders during press conference
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता

रेहड़ी-पटरी वालों का BJP को समर्थन
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दिल्ली के तमाम रेहड़ी-पटरी वालों ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है और समर्थन पत्र भी दिया है. भाजपा अब इनके हक की लड़ाई लड़ेगी. बता दें, वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने रेहड़ी-पटरी वालों के हक में फैसला दिया था जिसके अनुसार दिल्ली सरकार से टाउन वेंडिंग पॉलिसी को तुरंत लागू करने को कहा था..

दिल्ली सरकार ने पॉलिसी लागू नहीं की
प्रदेश बीजेपी रेहड़ी-पटरी मोर्चा के अध्यक्ष आनंद साहू ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने टाउन वेंडिंग पॉलिसी को लागू कर दिया है, लेकिन अरविंद केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी सरकार जो अपने आप को आम आदमी का मसीहा बताती है, उसने 2014 में आए अदालत के फैसले के बाद भी अभी तक इस पॉलिसी को लागू नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि योजना लागू होने में हो रही परेशानी की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 24 राज्यों में राज्य सरकारों ने स्कीम बना कर उसे लागू कर दिया है. वहां रेहड़ी पटरी वाले सम्मान से अपना रोजगार चला रहे हैं.

सरकार की नीतियों से हलकान हैं लोग
आनंद साहू ने आरोप लगाया कि दिल्ली में नगर निगम, दिल्ली पुलिस, इंस्पेक्टर और दिल्ली सरकार की नीतियों के चलते कानून लागू नहीं हो पाया है. इस वजह से दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों को भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ रहा है. बता दें कि राजधानी में कुल 2750 स्थानों पर रेहड़ी पटरी वाले बाजार लगाते हैं, जिनमें से 250 के पास ही लाइसेंस है.

Intro:नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के नेता अपने स्तर पर अलग-अलग वर्गों के सहानुभूति बटोरने की कोशिश में जुटे हुए हैं. मंगलवार को भाजपा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों के मुद्दे को उठाया और कहा कि राजधानी होने के बावजूद दिल्ली सरकार लाखों की तादात में रेहड़ी पटरी कर अपनी जीविका चलाने वाले लोगों को हित के लिए कुछ नहीं कर रही है. टाउन वेंडिंग प्लान अर्थात सभी रेहड़ी पटरी वालों को निर्धारित जगह हैं और लाइसेंस प्रदान करने की जो योजना थी, वह अदालत के आदेश के बाद भी 4 सालों से लटका हुआ है.


Body:पंडित पंत मार्ग स्थित है प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान विजय गोयल ने कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार है जो सबका साथ सबका विकास मंत्र पर चल रही है. रेहड़ी पटरी वालों तक को बेहतर सुविधा देने के लिए पार्टी ने इस बार अपने संकल्प पत्र में इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं प्रदान करने की वादा किया है. वहीं, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार टाउन वेंडिंग प्लान को पर 4 साल से कुंडली मारकर बैठी हुई है.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दिल्ली के तमाम रेहड़ी पटरी वालों ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही है और समर्थन पत्र भी दिया है. भाजपा अब इनके हक की लड़ाई लड़ेगी.

बता दें वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने जो रेहड़ी पटरी वालों के हक में फैसला दिया था उसके अनुसार दिल्ली सरकार को टाउन वेंडिंग पॉलिसी को तुरंत लागू करने को कहा था..

प्रदेश भाजपा रेहड़ी पटरी मोर्चा के अध्यक्ष आनंद साहू ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने टाउन वेंडिंग पॉलिसी को लागू कर दिया है. लेकिन अरविंद केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी सरकार अपने आप को आम आदमी का मसीहा बताती है. वह उसने 2014 से आए अदालत के फैसले के बाद भी अभी तक इस पॉलिसी को लागू नहीं किया. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती हैं. 24 राज्यों में राज्य सरकारों ने स्कीम बना कर उसे लागू कर दिया है. वहां रेहड़ी पटरी वाले सम्मान से अपना रोजगार चला रहे हैं.

लेकिन देश की राजधानी में दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. दिल्ली में नगर निगम, दिल्ली पुलिस, इंस्पेक्टर और दिल्ली सरकार की नीतियों के चलते कानून लागू नहीं हो पाया है. इस वजह से दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों को भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ रहा है. जिसके कारण सम्मानजनक तरीके से अपना का रोजगार नहीं कर पा रहे हैं.

समाप्त, आशुतोष झा


Conclusion:बता दें कि देश की राजधानी में अलग-अलग जगहों को मिलाकर कुल 2750 स्थानों पर रेहड़ी पटरी वाले बाजार लगाते हैं, जिनमें से 250 के पास ही लाइसेंस है.

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated :Apr 30, 2019, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.