ETV Bharat / state

पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने दिल्ली में बताई मोदी सरकार की उपलब्धि

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 6:33 PM IST

मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मोदी सरकार के उपलब्धियों को रखा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में विकास तेज गति से हो रहा है. पिछले नौ सालों में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है.

्
ि्

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के साथ जागृति एनक्लेव स्थित संसद कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को रखा. इसके साथ ही अपने 4 साल के कार्यों का लेखा जोखा भी पेश किया. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी अलका गुर्जर, महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के साथ ही शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष लता गुप्ता और मयूर विहार जिला बीजेपी विनोद बछेती मौजूद रहे.

विजय रुपाणी ने कहा कि मोदी सरकार का 9 साल बेमिशाल रहा है. 2014 में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागड़ोर संभाली है, तब से देश का विकास अग्रसर है. यूपीए सरकार के समय देश में निराशा और हताशा थी. यूपीए सरकार को पैरालाइसिस सरकार कहा जाता था. उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है काफी परिवर्तन हुआ है. पिछले नौ सालों में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है. मोदी सरकार ईमानदारी से काम कर रही हैं. अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. कश्मीर में आर्टिकल 370 धारा हटाया गया.

उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों का जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाया गया. लाभार्थियों को बैंक से जोड़ा गया. अब योजना का लाभ सीधे अकाउंट में चला जाता है. स्वच्छ भारत की शुरुआत की गई. स्वच्छ भारत के तहत 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं. कोरोना काल से 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज मिल रहा है. पीएम आवास योजना से 3.50 करोड़ रुपये जरूरतमंदों को प्रत्येक साल आवास बनाया जाता है. कोरोना के समय 225 करोड़ वैक्सीन लोगों को फ्री में दी गई. इतना ही नहीं विदेशों में भारत की मान बढ़ी है. आज भारत जी-20 का अगुवानी कर रहा है.

वहीं, गौतम गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी दिल्ली लोगों के लिए कई विकास कार्य किए हैं. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई को कम करने का काम किया जा रहा है. सहारनपुर एक्सप्रेसवे बनाई जा रही है. कड़कड़डूमा में ट्रांजिट हब बनाई जा रही है. प्रगति मैदान टनल बनाई गई है. दिल्ली के 70 लाख लोगों को मुफ्त रासन मिल रहा है. कोरोना काल में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना शीश महल बनवा रहे थे, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों के लिए दवा, ऑक्सीजन और वैक्सीन की व्यवस्था करवाई थी.

ये भी पढ़ें : युवती को हड़काते पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का वीडियो वायरल, आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना

उन्होंने अपनी 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए जन रसोई खुलवाया, जिसमें रोजाना 5000 से भी ज्यादा लोगों को ₹1 प्रति प्लेट खाना खिलाया जाता है. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड बनाया गया, लाइब्रेरी बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.