ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पर हंगामे का वीडियो वायरल, अथॉरिटी बोली- पुराना वीडियो है

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 10:19 PM IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सफाई दी कि यह वीडियो पुराना है.

Video of uproar at IGI Airport goes viral
एयरपोर्ट पर हंगामे का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जहां लगातार कोरोना केस के मामले बढ़ रहे हैं, तो वहीं दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी अब यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ है. अहम बात यह है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री सीआईएसएफ के जवानों को धमकी दे रहे हैं. हालांकि इस पर आईजीआई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुराना वीडियो होने का हवाला दिया है.

एयरपोर्ट पर हंगामे का वीडियो वायरल


एक्ट्रेस सोनी राजदान ने किया था ट्वीट बाद में किया डिलीट

अहम बात यह है कि जिस तरह से एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन का यह वीडियो सामने आया तो एक्ट्रेस सोनी राजदान ने वीडियो को अपने टिवटर हैंडल से ट्वीट भी किया था, लेकिन बाद में उन्होंने भी इस वीडियो ट्वीट को डिलीट कर दिया.


एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्री चिंतित

आपको बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना वाइरस से संक्रमित हुए देशों से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन तक आइसोलेशन में रखने के निर्देश जारी किए हैं. इस बाबत एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री भी काफी चिंतित हैं, ऐसे में अधिकारियों से कई बार बहस भी हो रही है.

फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल तीन का वायरल हो रहे वीडियो को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साफ कहा है यह वीडियो पुराना है, विदेश से आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है, किसी भी यात्री के साथ कोई नोंक-झोंक नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.