ETV Bharat / state

Surya Grahan 2021: जानिए इस सूर्यग्रहण का क्या है कोरोना कनेक्शन..?

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 1:20 PM IST

आज दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) शुरू होगा. वहीं इसे लेकर क्या असर पड़ने वाला है, जानने के लिए ईटीवी भारत ने वैदिक आचार्य डॉ. जीतू सिंह (Dr. Jitu Singh) से बात की...

vedic acharya dr jitu singh said on solar eclipse
सूर्य ग्रहण

नई दिल्लीः गुरुवार को जेष्ठ अमावस्था पर साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 से शुरू होगा, जो शाम 6 बजकर 41 तक चलेगा. वहीं इस सूर्य ग्रहण का मौजूदा समय में कोरोना महामारी पर क्या असर पड़ेगा, कोरोना का सूर्य ग्रहण कनेक्शन क्या है, इसको लेकर ईटीवी भारत ने वैदिक आचार्य डॉ. जीतू सिंह से जानकारी ली.

डॉ. जीतू सिंह से जानिए इस सूर्यग्रहण का क्या है कोरोना कनेक्शन..?

आचार्य जीतू सिंह ने बताया इस सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) के चलते कोरोना के खत्म होने को लेकर खासा आसार नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि राहु का असर मेडिसिन सेक्टर पर बना हुआ है. ऐसे में कोरोना संक्रमण कम जरूर होगा, लेकिन अभी खत्म होने के आसार नहीं है. आचार्य ने कहा कि मंगल और शनि जब तक सही अवस्था में नहीं आ जाते, तब तक महामारी का कॉल खत्म नहीं हो सकती. अभी भी बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. सावधानी बरतने की आवश्यकता है, इसीलिए घर से बाहर निकले तो सभी जरूरी नियमों का पालन करें.

भारत के कुछ हिस्सों में नजर आएगा

आचार्य जीतू सिंह ने बताया कि यह सूर्य ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में नजर आएगा. अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सबसे ज्यादा देर तक देखा जा सकता है. लद्दाख में यह 18 मिनट तक देखा जा सकेगा. ऐसे में इसका असर अलग-अलग सेक्टर पर पड़ सकता है. साथ ही अलग-अलग वर्ग से जुड़े अधिकारियों, सेलिब्रिटी समेत तमाम लोगों पर भी होगा. क्योंकि यह साल का पहला सूर्य ग्रहण है और इससे पहले एक ही महीने के भीतर चंद्र ग्रहण हुआ है, इसीलिए यह ज्यादा असरदार है.

ये भी पढ़ेंः-सूर्य ग्रहण 2021 : प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से जानें धार्मिक महत्व

बच्चों पर भी पड़ सकता है असर

आचार्य जीतू सिंह ने बताया कि इस सूर्य ग्रहण का भारत पर असर रहेगा क्योंकि 'भारत' की कुंडली वृक्ष है और यह सूर्य ग्रहण वृष राशि में ही पड़ रहा है. बड़े-बड़े फैसले देखने को मिल सकती है. कई बदलाव हो सकते हैं, तनावग्रस्त हालात रह सकते हैं. आचार्य ने बताया कि इस सूर्य ग्रहण में बड़े बड़े अधिकारियों और कलाकारों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. वहीं सूर्य ग्रहण का असर बच्चों पर भी पड़ सकता है, इसीलिए उनका ध्यान भी रखे जाने की आवश्यकता है.

आचार्य जीतू सिंह (Dr. Jitu Singh) ने बताया कि इस ग्रहण के साथ ही अभी इस साल 2 ग्रहण और पढ़ेंगे, यानी कि 2021 में कुल 4 ग्रह है जिसमें से तो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रह हैं, पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को पड़ा था और दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 को पड़ेगा, पहला चंद्र ग्रहण जो भारत में नहीं दिखा था, वही दूसरा चंद्र ग्रहण भी उपछाया के रूप में पड़ेगा, चंद्र ग्रहण मानसिक स्थिति पर असर डालते हैं तो वहीं सूर्य ग्रहण आप की सत्ता पर असर डालते हैं इसीलिए इस साल दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.