ETV Bharat / state

Delhi Vaccination: ...तो क्या दिल्ली में बंद हो जाएगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन!

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:58 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 1:00 PM IST

दिल्ली में एक बार फिर से वैक्सीन किल्लत की (Vaccine Shortage in Delhi) खबर आ रही है, जिससे 18+ आयु वर्ग के लोगों में चिंता बढ़ गई है. मंगलवार को AAP प्रवक्ता ने बताया था कि 18+ के लिए दिल्ली में को-वैक्सीन (Co-Vaccine) और कोविशील्ड (Covishield) दोनों का स्टॉक सिर्फ एक दिन के लिए बचा है.

Delhi Vaccination
दिल्ली वैक्सीनेशन

नई दिल्लीः दिल्ली में एक बार फिर वैक्सीन (Vaccine Shortage in Delhi) की कमी की खबर सामने आ रही है, जिससे राजधानी दिल्ली में टीकाकरण (Delhi Vaccination) की रफ्तार पर फिर से ब्रेक लग सकता है. वैक्सीन की कमी के कारण 18+ वाले सेंटर्स फिर से बंद होने लगे हैं.

वहीं इस मुद्दे पर एक बार फिर से दिल्ली में रानीतिक आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल सकते हैं, जबकि AAP प्रवक्ता आतिशी एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमलावर दिख रही हैं.

दरअसल कोविड वैक्सीन की किल्लत के कारण आज दिल्ली के 130 वैक्सीनेशन साइट्स पर 18+ आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण नहीं पाएगा. वहीं गुरुवार को कुछ और वैक्सीनेशन साइट्स भी बंद करने पड़ सकते हैं मंगलवार को AAP प्रवक्ता आतिशी ने बताया था कि, दिल्ली में युवाओं के लिए को-वैक्सीन और कोविशील्ड का स्टॉक सिर्फ एक दिन के लिए ही बचा है. सोमवार तक 102 सेंटर्स की 194 साइट्स में 18+ का वैक्सीनेशन (18+ Vaccination) हो रहा था.

130 वैक्सीनेशन साइट्स पर 18+ वैक्सीनेशन बंद

64 साइट्स में ही 18+ का वैक्सीनेशन

वहीं टीके की किल्लत के कारण अब सिर्फ 36 सेंटर्स की 64 साइट्स में ही 18+ का वैक्सीनेशन हो पाएगा. बता दें कि दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर 45+ की भी भागीदारी बढ़ रही है और इस आयु वर्ग के 50 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, लेकिन युवाओं के लिए अब फिर से वैक्सीन की किल्लत (Vaccine shortage) हो गई है.

ये भी पढ़ेंः-Delhi Vaccination: 45 साल से अधिक आयुवर्ग के 50 फीसदी को लगा टीका, बंद हो गई 18+ की 130 साइट्स

केंद्र सरकार से क्सीन सप्लाई की अपील

दिल्ली सरकार केंद्र से लगातार वैक्सीन सप्लाई की अपील कर रही है. अभी कुल 626 सेंटर्स की 784 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. 14 जून को पूरी दिल्ली में 60,734 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसमें पहली डोज 40,023 लोगों को और दूसरी डोज 20,711 लोगों को लगाई गई है. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 61,50,931 हो गया है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.