ETV Bharat / state

यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर साथी अनिल सहित दिल्ली में गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:49 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुखबिर की सूचना के बाद उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश अंकित गुर्जर उसके साथी के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गैंगस्टर अंकित गुर्जर के ऊपर यूपी में 1 लाख तो दिल्ली में 25 हजार का इनाम घोषित था.

Delhi Police arrested Ankit Gurjar, notorious crook of Uttar Pradesh
कुख्यात बदमाश अंकित गुर्जर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी में आधा दर्जन से ज्यादा हत्याओं को अंजाम से चुके अंकित गुर्जर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल के ऊपर साकेत में हुई हत्या के मामले में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं अंकित गुर्जर सवा लाख का इनामी है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम दिल्ली में जबकि एक लाख रुपये का इनाम उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा घोषित है. आरोपी अंकित गुर्जर ने दक्षिणी दिल्ली के बदमाश रोहित चौधरी से हाथ मिला लिया था.

उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश अंकित गुर्जर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि दक्षिणी दिल्ली के कुख्यात बदमाश रोहित चौधरी और उत्तर प्रदेश के अंकित गुर्जर ने हाथ मिला लिया है. चौधरी और गुर्जर मिलकर दक्षिण दिल्ली में अपना नेटवर्क बढ़ा रहे हैं. इस गैंग के कई बदमाश राजस्थान में गैंग के सरगना रोहित चौधरी और अंकित गुर्जर के साथ रह रहे हैं. इसे लेकर स्पेशल सेल की टीम में छानबीन शुरू की. एसीपी ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण की टीम ने इनके बारे में जानकारी जुटाना शुरू की. पुलिस को पता चला यह बदमाश खेड़की दौला टोल होते हुए हरियाणा के झज्जर जा रहे हैं.
गाड़ी के टायर पर गोली चलाकर बदमाश को किए काबू
रास्ते में पुलिस टीम ने पीछा कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. उन्होंने जब गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी तो पुलिस को इनकी गाड़ी के टायर पर गोली चलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी से अंकित गुर्जर और अनिल मंडावली को पकड़ लिया. इसे लेकर हरियाणा के झज्जर शहर में मामला भी दर्ज किया गया है. अंकित चौधरी की निशानदेही पर रोहित चौधरी के प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस से एक पिस्तौल बरामद हुई. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. दूसरे आरोपी अनिल की निशानदेही पर मदनगीर में पार्किंग में खड़ी एक स्कूटी की डिग्गी से पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके साथ मौजूद स्कूटी भी जामा मस्जिद से एक महीने पहले चोरी हुई थी.



निर्विरोध प्रधान चुने जाने के लिए हत्या

28 सितंबर 2019 को यूपी के चांदीनगर में उसने उसके सामने प्रधान का चुनाव लड़ रहे विनोद नामक शख्स की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने पूरे गांव में धमकी भरा पर्चा भी बांटा था. इसमें उसने लिखा था कि वह गांव का प्रधान निर्विरोध बनना चाहता है. अगर उसके सामने कोई भी चुनाव लड़ेगा तो वह विनोद की तरह मारा जाएगा. कोई भी अगर पर्चा दाखिल करने जाएगा तो वह गांव की नहर पार नहीं कर पाएगा.

इन हत्याओं को दे चुका है अंजाम

  1. अंकित वर्ष 2015 में लोनी में रुपेश नामक शख्स की हत्या कर चुका है.
  2. वर्ष 2012 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में उसने नीतीश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  3. वर्ष 2012 में उसने मुरादनगर के रहने वाले त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  4. 2013 में ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बदलापुर में रुपये के विवाद के चलते हत्या कर दी थी.
  5. 2013 में उसने अमीनगर सराय में अजय गुर्जर नामक शख्स की हत्या कर दी थी.
  6. 2014 में रंजिश के चलते उसने नोएडा में कपिल नामक शख्स की हत्या कर दी थी.
  7. उसे आखिरी बार 2015 में गिरफ्तार किया गया था. वह 2019 में जमानत लेकर बाहर निकला. इसके बाद से वह वारदातों को अंजाम दे रहा था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.