ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने प्रशिक्षित महिलाओं को बांटे सर्टिफिकेट

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 4:35 PM IST

दिल्ली में प्रियंका सोसायटी एनजीओ की ओर से प्रशिक्षित महिलाओं को केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सर्टिफिकेट दिए. इस दौरान महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वे अब खुद से रोजगार कर सकती हैं.

Minister Kaushal Kishore distributed certificates
Minister Kaushal Kishore distributed certificates

महिलाओं ने रखी अपनी बात

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम बिहार इलाके में प्रियंका सोसायटी एनजीओ की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम एनजीओ द्वारा चलाए जाने वाले कोर्सेज को सीखने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट देने के लिए आयोजित किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

दरअसल, पिछले कई सालों से यह सामाजिक संस्थान महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें मुफ्त में सिलाई कढ़ाई बुनाई सिखा रहा है, जिससे महिलाओं को निरंतर आगे बढ़ाया जा सके. इसके अंतर्गत महिलाओं को सिलाई कढ़ाई बुनाई ब्यूटीशियन जैसे कई प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त. इसका उद्देश्य यह है कि ये चीजें सीखने के बाद महिलाएं रोजगार कर सकें. साथ ही एनजीओ सरकार से महिलाओं को काम शुरू करने के लिए लोन भी दिलवाती है और स्कूल के बच्चों को मुफ्त ट्यूशन भी दिलवाती है.

यह भी पढ़ें-मिलेट के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को दी गई मशीन

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं और बच्चों को शपथ दिलाई कि वे आसपास हो रहे अपराध और नशे के खिलाफ आवाज उठाएं और लोगों को भी नशे से दूर रहने की नसीहत दें. कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं ने बताया कि प्रियंका सोसाइटी की मदद से कई महिलाएं अपना काम शुरू कर चुकी हैं. संस्थान द्वारा अलग-अलग कोर्सेज चलाए जा रहे हैं, जिनसे कई महिलाओं को काफी मदद मिल रही है.

यह भी पढ़ें-गुरु अंगद पब्लिक स्कूल में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.