ETV Bharat / state

नोएडा में कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी, इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 7:37 PM IST

कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए नोएडा ट्रैफिक विभाग ने रोड मैप तैयार किया है. इसके तहत 4 जुलाई से 18 जुलाई तक नोएडा में कई जगहों पर डायवर्जन रहेगा. इसे लेकर ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: सावन का पावन महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस दौरान कांवड़ यात्रा को देखते हुए नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. नई व्यवस्था 4 जुलाई की आधी रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी और 18 जुलाई तक चलेगी. आमजन को असुविधा ना हो इसके लिए ट्रैफिक विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. साथ ही ट्विटर के माध्यम से भी लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, ट्रैफिक विभाग ने लोगों को वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की भी सलाह दी है.

नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी-

  • दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर औखला बैराज से नोएडा होकर गाजियाबाद होकर बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे.
  • दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे.
  • चिल्ला रेड लाईट होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे.
  • एमपी-1 मार्ग पर बने एलीवेटेड से होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे.
  • एनआईबी, माडल टाउन, छिजारसी, ताज हाइवे से होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहनों को वापस कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.
  • चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जायेगा.

डीसीपी ट्रैफिक प्रीति यादव ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए यात्री वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे. यातायात सम्बन्धी जानकारी के लिए यात्री यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप्प नंबर 7065100100 एवं ट्वीटर हैण्डल @noidatraffic से सम्पर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: इस बार सावन में 8 सोमवार होंगे, चांदनी चौक के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में तैयारियां शुरू

इसे भी पढ़ें: Mangla Gauri Vrat 2023: मंगलवार से शुरू हो रहा है सावन, पहले दिन रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.