ETV Bharat / state

दिल्ली में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में देश भर से जुटे व्यापारी, केन्द्रीय मंत्री ने किया संबोधित

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 7:36 AM IST

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बुधवार को 42वें राष्ट्रीय व्यापारी दिवस पर व्यापारी सम्मलेन का आयोजन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. साथ ही सम्मेलन में मौजूद देशभर के व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में बुधवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा 42वें राष्ट्रीय व्यापारी दिवस पर व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में देशभर से व्यापारी जुटे. इस सम्मलेन में आए व्यापारियों ने अपनी समस्याएं भी रखी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया. आज भारत का समस्त व्यापारी समाज इसकी प्रशंसा करता है और आशा करता है कि कल्याण बोर्ड व्यापारी की समस्या संबंधित विभागों को पहुंचकर समस्याओं के समाधान में कामयाब होगा. उन्होंने कहा कि कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 42वें राष्ट्रीय व्यापारी दिवस पर आयोजित व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुआ हूं. मैं देश को समृद्ध बनाने और आर्थिक व्यवस्था के बारे में चिंतन, मनन व मंथन कर उसे मूर्तरूप देने वाले इस संगठन के सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं. इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता, संयोजक सुनील सिंगी, महामंत्री स्वामी तेजानंद, मुकुंद मिश्रा सहित सभी अन्य जगहों से व्यापारी उपस्थित रहे.

व्यापारी सम्मेलन में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
42 वे राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के अवसर पर आयोजित व्यापारी सम्मेलन में राष्ट्र के व्यापारी ने एकता का संकल्प लिया.आए दिन जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए जा रहे व्यापारी विरोधी निर्णय की समीक्षा की गई.एफएएसएस आई के नियमों में सरलीकरण तथा भारी भरकम पेनल्टी के नियमितीकरण पर विचार किया गया.इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या भी रखी.एक व्यापारी ने कहा कि आए दिन खाद्य वस्तुओं के नाम पर लगाई जा रही स्टॉक सीमाएं सन 1955 के आवश्यक वस्तु अधिनियम के इंस्पेक्ट्री राज की याद दिलाने लगी है. दलहन तथा तिलहन की पैदावार बढ़ाने के लिए सारगर्वित सुझाव केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में देशभर से 1300 डेलिगेट्स ने हिस्सा लिया है.

बाबूलाल गुप्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया
व्यापारी सम्मेलन में सर्वसम्मति से संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान सभी ने इसका सभी व्यापारी वर्ग ने स्वागत किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि आयोजित समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को विस्तार से समझने के लिए केंद्र सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे थे. इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या बताई है जिसका समाधान के लिए उनकी आवाज को केंद्र सरकार तक ले जायेंगे. मंडल के महामंत्री हेमंत कुमार ने बताया की भारत के व्यापारियों की समस्याओं के साथ-साथ दिल्ली के व्यापारियों की समस्याओं को भी केंद्र सरकार के मंत्रियों के समक्ष मजबूती से रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः

व्यापार संगठन CTI ने जलाई चीनी सामान की होली, केंद्र से चीन से व्यापार बंद करने की अपील

दिल्ली में दिवाली पर व्यापारियों ने की आधुनिक उपकरणों की पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.