ETV Bharat / state

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में भगदड़, 3 की मौत, पढ़िए Top Ten News at 9PM

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:58 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें..

Etv Bharat
Etv Bharat

  • दिल्ली में इस साल 482 सड़क हादसे, अभी तक 489 पैदल यात्रियों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल 482 सड़क हादसे में 489 पैदल यात्रियों की सड़क हादसों में जान गई है. यातायात से जुड़े पुलिस अधिकारी का कहना है कि सड़कों पर राहगीरों के लिए सुविधाओं की कमी हादसों की सबसे बड़ी वजह है. (489 pedestrians died in road accidents in 2022)

  • गाजियाबाद में 60 लाख रुपए हड़पने के लिए मकान मालिक ने की रिसर्च स्कॉलर की हत्या

गाजियाबाद में एक रिसर्च स्कॉलर की हत्या का मामला सामने आया है. मकान मालिक पर हत्या का आरोप है. उसने हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया है. मकान मालिक ने 6 अक्टूबर को घटना को अंजाम दिया था. Research scholar murdered in Ghaziabad

  • अब चार साल की स्नातक डिग्री के बाद कर पाएंगे पीएचडी, जल्द होगा लागू

यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि तीन साल के स्नातक पाठ्यक्रम को '4-वर्षीय कार्यक्रम' के पूरी तरह से लागू होने तक बंद नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस बारे में फैसला कर सकते हैं कि तीन वर्षीय ऑनर्स डिग्री या चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की पेशकश की जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले छात्र अब सीधे पीएचडी कर सकते हैं.

  • द्वारका एसिड अटैक केसः आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित, तीन हिरासत में

द्वारका जिले में 12वीं क्लास की स्टूडेंट पर एसिड अटैक (Acid attack on 12th class student in dwarka) मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें लगा दी गई है. प्रारंभिक जांच में तीन आरोपी को हिरासत में लिया गया है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

  • AIIMS दिल्ली के सर्वर पर चीनी हैकरों ने किया था हमला, पांच सर्वरों के डाटा रिकवर

दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) के कंप्यूटर सर्वर पर हमला चीनी हैकरों ने किया था. एम्स दिल्ली ने पहली बार 23 नवंबर को अपने सर्वर में खराबी की सूचना दी थी. सर्वर की देखभाल के लिए ड्यूटी पर लगाए गए दो विशेषज्ञ को भी साइबर सुरक्षा के कथित उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया था.

  • बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में भगदड़, 3 की मौत

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई.

  • अर्थव्यवस्था पर महुआ मोइत्रा का तंज, 'अब बताओ असली पप्पू कौन है'

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरा. उन्होंने कई आंकड़ों के आधार पर बार-बार तंज कसा कि अब बताइए असली 'पप्पू' कौन है.

  • वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में रही तेजी

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सत्र की तेजी आज भी बनी रही और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी ने बढ़त दर्ज की.

  • IND vs BAN : बाल-बाल बचे अय्यर, स्टंप से टकराई गेंद, फिर भी नहीं गिरी गिल्ली

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए हैं.

  • अर्जुन तेंदुलकर ने किया पिता सचिन जैसा कमाल, रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर जड़ा शतक

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शानदार शतक जमाया है. गोवा की ओर से खेल रहे अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ यह कमाल की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड में अपने पिता सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.