ETV Bharat / state

CBI की चार्जशीट में नाम न आने पर मनीष सिसोदिया बोले- माफी मांगे PM मोदी, पढ़िए Top Ten News at 9PM

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 9:02 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

  • आफताब का Polygraph Test: फिल्मी स्टाइल में गुमराह कर रहा आरोपी, पुलिस के हाथ अभी तक खाली

दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में दूसरे दिन के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आरोपी आफताब को लेकर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ऑफिस पहुंची है. गुरुवार को हल्का बुखार आ जाने के कारण उसका पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा रह गया था.

  • Delhi Liquor Scam: CBI की चार्जशीट में नाम न आने पर मनीष सिसोदिया बोले- माफी मांगे PM मोदी

शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में सीबीआई द्वारा कोर्ट में चार्जशीट दायर करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने PM मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट से आज समझ आया कि मुझे झूठे ही बदनाम किया जा रहा था. अब क्या BJP को LG और मुख्य सचिव को हटाना नहीं चाहिए?

  • बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'

योगगुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. योग गुरु बाबा रामदेव ने ठाणे में एक योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ी में तो अच्छी लगती ही हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं. 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी दिखती हैं.' दरअसल इस अधिवेशन के लिए महिलाएं साड़ियां लेकर आई थीं. हालांकि, सुबह योग विज्ञान शिविर हुआ, उसके बाद योग प्रशिक्षण गतिविधियां हुईं. उसके तुरंत बाद, महिलाओं के लिए एक आम सभा शुरू की गई.

  • दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, मनीष सिसोदिया को छोड़ 7 लोगों का नाम

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में शुक्रवार को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी. इसमें 7 लोगों पर आरोप लगाया गया है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और 8 और आपराधिक साजिश रचने की भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है. वहीं, चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

  • चुनाव आयोग पहुंचे AAP के पांच विधायक, CM केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने की शिकायत

आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच विधायकों ने राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव (State Election Commissioner Vijay Dev) से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित हत्या की साजिश रचने के मामले में शिकायत की है. इसमें आप विधायक सौरभ भारद्वाज, संजीव झा, मदन झा, प्रवीण कुमार और सोम दत्त शामिल थे. भारद्वाज ने बताया कि चुनाव आयुक्त ने इस बात को गंभीरता से लेने और सुनने के बाद कहा कि हम इस पर कार्रवाई करेंगे.

  • सत्येंद्र जैन को जेल में उपयुक्त भोजन ना मिलने के आवेदन पर फैसला टला

राउज एवेन्यू कोर्ट(Rouse Avenue Court) तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर उपयुक्त भोजन ना मिलने के आवेदन पर फैसला शनिवार को सुना सकता है. शुक्रवार को उनके आवेदन कर फैसला टल गया.

  • सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस दिया

स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत समलैंगिक विवाह (Same-Sex Marriage) को मान्यता देने की मांग करते हुए हैदराबाद में रहने वाले दो समलैंगिक पुरुषों की ओर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जनहित याचिका दायर की गई है.

  • WALES VS IRAN : इंजरी टाइम में गोल कर 2-0 से जीता ईरान, वेल्स के गोलकीपर को मिला इस वर्ल्ड कप का पहला रेड कार्ड

दिन के पहले मुकाबले में ईरान और वेल्स के बीच मुकाबला खेला गया. ईरान ने वेल्स को 2-0 से हरा दिया है. (FIFA World Cup 2022)

  • सरकार ने राज्यों को 17,000 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा जारी किया

सरकार ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के लिए शेष जीएसटी मुआवजे के लिए 17,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

  • देशभर में कम हो रही है बेरोजगारी, ऐसे हैं NSO के आंकड़ों से मिले संकेत

सेंटर फॉर इकोनॉमिक डेटा एंड एनालिसिस (Centre for Economic Data and Analysis) ने गुरुवार को देश की गिरती महिला LFPR को संबोधित करने के लिए एक पहल शुरू करते हुए कहा है कि पिछले दो दशकों में, महिलाओं की शैक्षिक उपलब्धि में वृद्धि के बावजूद उनके LFPR में लगातार गिरावट आई है. यह एक अच्छा संकेत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.